Viral: साली सरहज के साथ मनाना था नया साल, शख्स ने ऑफिस में मांगी छुट्टी, Letter सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Trending News: एक टीचर ने छुट्टी के लिए प्रिंसिपल को लेटर लिखा है. उसने लिखा है कि उसे साली सरहज के साथ नया साल मनाने के लिए 1 जनवरी 2024 को छुट्टी चाहिए.
![Viral: साली सरहज के साथ मनाना था नया साल, शख्स ने ऑफिस में मांगी छुट्टी, Letter सोशल मीडिया पर हुआ वायरल man asked for leave in office to celebrate new year with sister in law letter goes viral Viral: साली सरहज के साथ मनाना था नया साल, शख्स ने ऑफिस में मांगी छुट्टी, Letter सोशल मीडिया पर हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/02/45ebb782f91a4add9d39af6e7df7a91a1704174029638208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jija Sali Viral Letter: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी चीजें भी सामने आती हैं, जो लोगों को हंसने पर मजबूर करती हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्यों सोशल मीडिया पर एक लेटर तेजी से वायरल हो रहा है. इस लेटर में शख्स ने छुट्टी के लिए अनोखा कारण बताया है. इसे पढ़ने के बाद लोग हंसने पर मजबूर हो रहे हैं. दरअसल, एक टीचर ने छुट्टी के लिए प्रिंसिपल को लेटर लिखा है. उसने लिखा है कि उसे साली सरहज के साथ नया साल मनाने के लिए 1 जनवरी 2024 को छुट्टी चाहिए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस लेटर को लोग अब जमकर शेयर कर रहे हैं.
शख्स ने लिखा, 'मेरी अभी नई-नई शादी हुई है और ससुराल में कहीं मुझसे स्पष्टिकरण ना मांग लिया जाए, इसका डर है. अत: अनुरोध है कि मुझे उपर्युक्त विषय में अंकित दिनांक को आकस्मिक अवकाश प्रदान करने की कृपा करें ताकि मैं उस दिन अपनी साली सरहज के साथ सुखद अनुभव कर सकूं. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा.' हालांकि, इस लेटर के साथ शख्स का नाम उजागर नहीं किया गया है. वायरल हो रहे इस लेटर की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है. आप भी देखें ये वायरल लेटर.
अनोखा आकस्मिक अवकाश आवेदन : मेरी नई-नई शादी हुई है, ससुराल से कहीं मेरा स्पष्टिकरण ना निकल जाए इसीलिए मुझे साली-सरहज के साथ नव वर्ष मानने हेतु 1 जनवरी को छुट्टी चाहिए 😄🤣 pic.twitter.com/UC4UjSWJ9i
— Educators of Bihar (@BiharTeacherCan) January 1, 2024
लोगों का रिएक्शन वायरल
इस लेटर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @BiharTeacherCan नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस पोस्ट को अब तक हजारों पसंद कर चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इसपर फनी रिएक्शन भी दिया है. एक यूजर ने लिखा- ऐसे समय में परिवार की याद तो आती ही है. एक और यूजर ने लिखा- ससुराल में खातिरदारी अच्छी होती है. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- जीजा को साली से लगाव होता ही है.
ये भी पढ़ें-
Watch: पब्लिक प्लेस पर लड़की ने जमकर लगाए ठुमके, भड़के लोग बोले- 'दीदी ऐसी हरकत कर क्या मिलता है?'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)