प्लेन के दरवाजे पर खैनी रगड़ते दिखा शख्स, यूजर्स बोले, खा तो लिया अब थूकोगे कहां चाचा?
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स प्लेन के दरवाजे पर खड़ा होकर खैनी खा रहा है. इस दौरान वह खैनी को हाथों में रगड़ते हुए भी दिखाई दे रहा है.
Trending Video: शौक बड़ी चीज है, यह कहावत आपने कभी न कभी अपने जीवन में सुनी ही होगी. लेकिन खैनी खाने वालों के जो शौक हैं उनका लेवल अलग ही तरह का है. गुटखा और खैनी खाने वालों को अगर आसमान में जाकर भी खैनी खाने का मौका मिले तो वो इसे भी अपने हाथ से जाने नहीं देते. रेलवे और अस्पतालों में तो आपने गुटखे और खैनी की पीक और इन्हें खाने वाले लोगों को अक्सर देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी प्लेन में खैनी खाते हुए किसी को देखा? अगर नहीं देखा तो यह खबर आपके लिए है.
प्लेन के दरवाजे पर खड़े होकर खैनी खाने लगा शख्स
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स फ्लाइट के दरवाजे पर खड़ा होकर खैनी खा रहा है. इस दौरान वह खैनी को हाथों में रगड़ते हुए भी दिखाई दे रहा है. हालांकि यह वीडियो कब और कहां का है, यह अब तक क्लियर नहीं हो पाया है. लेकिन प्लेन में खैनी खाने की हिम्मत करने वाले इन महोदय को लोग जानना चाह रहे हैं कि यह कौन बला है और क्या मजबूरी थी कि ऐसा कदम उठाना पड़ गया.
चाचा ने खैनी खा तो लिया अब
— Reetesh Pal (@PalsSkit) August 23, 2024
थूकेंगे कहां मैं तो ये सोच रहा हूं। 😂 pic.twitter.com/7hyP5KFZiY
खैनी खा रहे शख्स से किसी नहीं पड़ा फर्क
वीडियो में साफ तौर पर खैनी खाते हुए दिख रहे शख्स ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. खैनी खा रहा यह शख्स अपने शौक में यह भी भूल बैठा है कि वह कहां खड़ा है और क्या खा रहा है. इस दौरान पास खड़ी एयर होस्टेस भी खैनी खाते हुए शख्स को नजर अंदाज करते हुए आगे बढ़ जाती है.
खा तो लिया, अब थूकोगे कहां
वीडियो को @PalsSkit नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...चाचा खा तो लिया, अब थूकोगे कहां. एक और यूजर ने लिखा...चाचा की हिम्मत को सलाम. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...चाचा अल्ट्रा लीजेंड है, हम जानना चाहते हैं कि यह शख्सियत कौन है.
यह भी पढ़ें: शरीर के 99.9% हिस्से में बनवा लिए टैटू, जीभ के भी किए दो हिस्से- महिला ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड