तंत्र-मंत्र के चक्कर में जिंदा मुर्गा निगल गया शख्स, पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरों के भी उड़ गए होश
Viral News: पोस्टमार्टम के दौरान, पहले मौत का कारण पता नहीं था. डॉक्टरों ने उसके गले के पास चीरा लगाने के बाद एक पूरी तरह से जिंदा चूजे को ऐसी स्थिति में फंसा हुआ पाया.
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला मामला वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स की जिंदा मुर्गा खाने से मौत हो गई. यह मुर्गा एक छोटा सा चूजा था जिसे शख्स ने अंधविश्वास में अपने बाप बनने की इच्छा को पूरा करने के लिए खाया था. इस घटना में शख्स की तो मौत हो गई लेकिन छोटा मुर्गा एक दम जिंदा कंडीशन में पाया गया. डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम में शख्स के विंड पाइप और फूड पाइप में फंसे चूजे को बाहर निकाला जिसकी वजह से शख्स की मौत हो गई थी. मामला छत्तीसगढ़ का बताया जा रहा है.
बाप बनने की चाहत में जिंदा चूजा खा गया शख्स!
छत्तीसगढ़ में एक 35 साल के शख्स की चौंकाने वाली घटना में एक जिंदा मुर्गा खाने से मौत हो गई. ऐसा माना जाता है कि आनंद यादव नाम के इस शख्स ने पिता बनने के अपने सपने को साकार करने की कोशिश में एक गुप्त अनुष्ठान के तहत यह खतरनाक कदम उठाया था. ग्रामीणों का मानना है कि वह 'तंत्र-मंत्र' के कामों में मानता था. अंबिकापुर से रिपोर्ट किए गए मामले की पोस्टमार्टम जांच के दौरान, डॉक्टर यह जानकर हैरान रह गए कि पीड़ित के शव के अंदर चूजा अभी भी जिंदा था. घर पर बेहोश होने के बाद, छिंदकालो गांव के मूल निवासी आनंद को अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया.
पोस्टमार्टम में शरीर से जिंदा निकल आया मुर्गा
नहाने से लौटने के बाद, परिवार के सदस्यों ने कहा कि उसे चक्कर आए और वह बेहोश हो गया. पोस्टमार्टम के दौरान, पहले मौत का कारण पता नहीं था. डॉक्टरों ने उसके गले के पास चीरा लगाने के बाद एक पूरी तरह से जिंदा चूजे को ऐसी स्थिति में फंसा हुआ पाया, जिससे उसकी श्वास नली और फूड पाइप बंद हो गया था, पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. संतू बाग ने हैरानी जताते हुए कहा, "मैंने अपने करियर में 15,000 से ज्यादा पोस्टमार्टम किए हैं और यह पहली बार है जब मुझे ऐसा मामला देखने को मिला है." हम सब ये देखकर दंग रह गए कि कोई इंसान जिंदा मुर्गा कैसे खा सकता है, और उससे ज्यादा हैरानी की बात तो ये है कि मुर्गी अंदर जिंदा पाया गया है.
यह भी पढ़ें: यहां डस्टबिन भी कर रहे हैं बात, लोगों से पूछ रहे सवाल- वीडियो वायरल
यूजर्स ने सरकार से की कानून बनाने की मांग?
सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद यूजर्स मानों हैरान रह गए. लोगों के रिएक्शन जानकर आप भी इसे अंधविश्वास की पराकाष्ठा कहेंगे. एक यूजर ने लिखा....अंधविश्वास और अंधभक्त इस देश की सबसे बड़ी समस्या है. एक और यूजर ने लिखा...भाई पका कर ही खा लेता. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....आ गया स्वाद? अब यमराज के पास जाकर बनना बाप. कई लोगों ने इस तरह के ढोंगियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए प्रशासन को टैग भी किया. तो वहीं इस तरह के कामों के खिलाफ कानून बनाने की सरकार को सलाह भी दे डाली.
यह भी पढ़ें: शादी में दूल्हा-दुल्हन ने ली एनिमल के रणबीर कपूर जैसी एंट्री, वीडियो जमकर हो रहा वायरल