साड़ी पहनने को लेकर सवाल पूछा, तो लड़के ने बताई ऐसी वजह, सुनकर आप कहेंगे 'संस्कार उम्र से बड़े हैं'
Man In Saree: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में दिखा हैरान करने वाला दृश्य. सफेद साड़ी पहन के घूम रहा था लड़का. जब साड़ी पहनने का कारण पूछा गया तो जवाब में बताई हैरान करने वाली वजह.
Man In Saree: लोगों के पहनावे को लेकर भारत में किसी तरह का कोई कानून नहीं है. कोई भी इंसान किसी भी तरह के कपड़े पहन के घूम सकता है. और इस वजह से आपने काफी लोगों को अजीबोगरीब तरह के कपड़े पहन कर घूमते हुए देखा होगा. कुछ महीनों पहले दिल्ली मेट्रो में एक लड़की अजीब तरह के कपड़े पहनने को लेकर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़का साड़ी पहने हुए नजर आ रहा है. लेकिन अपनी साड़ी पहनने को कुछ इस तरह से जस्टिफाई कर रहा है. उसे सुनकर लोग थोड़े से हैरान है. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
लड़के ने साड़ी पहनने को लेकर बताई अजीब वजह
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़का साड़ी पहने हुए नजर आ रहा है. लड़के ने बिल्कुल किसी महिला की तरह बड़े ही अच्छे तरीके से साड़ी को पहना है. सफेद साड़ी में यह लड़का दूर से देखने पर बिल्कुल किसी लड़की की तरह ही नजर आ रहा है. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में इस लड़के को साड़ी में देखने के बाद जब एक शख्स ने इससे पूछा ' यह क्या आपने पहना हुआ है.' इसके जवाब में लड़का कहता है 'यह साड़ी है, भारतीय पहनावा है. इसे किसी पहचान की जरूरत नहीं है.' इसके बाद लड़का कहता है कपड़े से इंसान की पहचान नहीं होनी चाहिए. उसके दिल से होनी चाहिए. इसके बाद सवाल कर रहा शख्स कहता है 'यह सामान्य तौर पर महिलाएं पहनती हैं.' इसके जवाब में लड़का रामायण, महाभारत और पुराने शास्त्रों का हवाला देने लगता है. लड़के की यह बातें सुनकर सोशल मीडिया लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं.
पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था और विकसित भारत का युवा कैसे होगा.. एक तस्वीर
— Gullu Gulgla 😉𝚙ɑ𝔯օ𝒹𝑦 ɑccօ𝗎𝖓𝘵 (@Gul1u_777) February 5, 2024
लमो लमो 🤪🤪🤟 pic.twitter.com/CvrhpFWJLJ
लोग ले रहे हैं मजे
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर @Gul1u_777 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक कुल 2 लाख के करीब बार देखा जा चुका है. लोग इस वीडियो पर काफी मजेदार खूब कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'अपने बच्चों को इन छुट्टियां ओ से दूर रखें नहीं तो सब बर्बाद कर देंगे तनातनी इंदू' एक और यूजर ने लिखा है 'शिखंडी है या पाखंडी?' एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया है ' बस अब तो विश्व गुरु बनने ही वाले हैं.'