Garden Galleria Mall Viral Video: लोग माॅल वगैरह में घूमने जाते हैं शॉपिंग करने जाते हैं. शहरों में एक से बढ़कर एक मॉल होता है. दिल्ली एनसीआर में बात की जाए तो नोएडा में बने गार्डन गैलेरिया मॉल लोगों को खूब पसंद है. यहां रोजाना हजारों की संख्या में लोग घूमने आते हैं खाना खाने आते हैं एंजॉय करने आते हैं, पार्टी करने आते हैं.


लेकिन कई बार आपको ऐसे मॉल अजीब तरह की चीज देखने को मिल जाती हैं. तो वहीं कई बार आपको इन मॉलों में मार पिटाई के ऐसे-ऐसे सीन देखने को मिल जाते हैं जैसे फिल्मों में देखने को मिलते हैं. नोएडा के गार्डन गैलरिया से ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 


गार्डन गैलरिया  में शख्स की जमकर हुई पिटाई


नोएडा में बने गार्डन गैलेरिया मॉल में बहुत से लोग रोजाना घूमने आते हैं. गैलेरिया मॉल बड़े-बड़े ब्रांड के आउटलेट्स हैं. खाने के लिए एक से एक बेहतरीन जगह हैं. तो वहीं पार्टी करने के लिए बहुत सारे क्लब भी है. और पीने वालों के लिए भी बढ़िया व्यवस्था है. अक्सर शराब पीने के बाद लोगों का लोग खुद पर काबू नहीं रहता. और फिर इसके बाद कई लोग ऐसी हरकतें कर देते हैं. जो शायद होश की हालत में वह नहीं करते.


वायरल हो रहे इस वीडियो में ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. मॉल में बहुत सारे लोग मिलकर एक युवक को पीटते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच माॅल की सिक्योरिटी युवक की सहायता करने के लिए आती है. और उसे दूर ले जाने की कोशिश करती है. लेकिन पीटने वाले लोग दोबारा जाकर उसे पकड़ लेते हैं और जमीन पर गिरकर करने लगते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 




पुलिस से कार्रवाई की मांग


वायरल हो रहे इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर @Nishantjournali नाम के  नाम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में नोएडा पुलिस से मॉल में मारपीट कर रहे हैं युवकों पर कार्रवाई की मांग भी की गई है. उसके साथ ही वायरल हो रहे वीडियो को अब तक 35 हजार के करीब लोग देख चुके हैं इस पर लोगों की भी प्रतिक्रिया आ रही है.


एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ,'सब मिले हुए हैं अवैध शराब के धंधे में.' एक यूजर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए लिखा है 'आपकी पुलिस कुछ नहीं कर रही सर देखिए??? और इस गार्डन गैलेरिया में तो कई बार ये हो चुका है... जनता में गलत मैसेज जाता है.' 


Disclaimer: वीडियो क्लिप की प्रामाणिकता की पुष्टि ABP Live नहीं करता है. 

यह भी पढ़ें: वक्त बदल दिया, जज्बात बदल दिए... वायरल पाकिस्तानी यूट्यूबर को भारतीय फैंस ने घेरा, रोते हुए कही ये बात