Trending Sperm Doner News: शुक्राणु दान यानी स्पर्म डोनेशन को उन महिलाओं और कपल के लिए वरदान माना जाता है जो खुद का एक बच्चा चाहते हैं मगर किसी कारण गर्भधारण करने में वो कैपेबल नहीं हैं. ऐसे में मेडिकल ट्रीटमेंट के जरिए एक महिला किसी पुरुष के डोनेट किए गए स्पर्म से गर्भधारण कर सकती है. दुनिया भर में कई ऐसे पुरुष हैं जो नियमित रूप से अपना स्पर्म डोनेट करते रहते हैं. डच के एक 42 साल के शख्स का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जो स्पर्म डोनेट के माध्यम से दुनिया भर में 550 से अधिक बच्चों को जन्म दे चुका है. अब देश की अदालत ने उसे ऐसा न करने का आदेश दिया है.
डच कोर्ट ने 550 से अधिक बच्चे पैदा कर चुके इस स्पर्म डोनर को स्पर्म डोनेट करने से अब रोक दिया है और ये भी कहा है कि अगर वह फिर से अपना स्पर्म डोनेट करने की कोशिश करता है तो उस पर कोर्ट भारी जुर्माना लगा सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2017 में नीदरलैंड्स के फर्टिलिटी क्लीनिक्स में स्पर्म डोनेट करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन इस शख्स ने विदेश में और ऑनलाइन स्पर्म डोनेट के माध्यम से अपना स्पर्म देना जारी रखा.
अदालत ने सुनाया फैसला
स्पर्म डोनेट करने वाले शख्स की पहचान को उजागर न किए जाने का नियम है ऐसे में गोपनीयता नियमों के कारण स्थानीय मीडिया में उस शख्स की पहचान जोनाथन एम के रूप में की गई है, जबकि उसने कथित तौर पर अपना नाम बदल बदल कर स्पर्म डोनेट किया है. अब कोर्ट ने कहा है कि यदि ये शख्स फैसले की अनदेखी करता है तो उसे दंडित किया जा सकता है. एक स्पर्म डोनेशन ग्रुप और उसके स्पर्म से एक बच्चे की माँ ने अदालत से प्रभावित परिवारों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए अदालत में गुहार लगाई, जिस पर अदालत ने ये फैसला सुनाया है.
क्या है वजह...
डच की एक अदालत ने फैसला सुनाया है कि 550 से अधिक बच्चों को जन्म देने वाले शख्स को अब स्पर्म डोनेट करने की अब इजाजत नहीं है. जोनाथन एम के स्पर्म से बच्चे को जन्म देने वाली एक महिला ने उसके खिलाफ प्रतिबंध लगाने के लिए आवेदन किया था. उसने स्पर्म डोनेशन से संबंधित दिशानिर्देशों का हवाला दिया है, जिसमें ये प्रावधान है कि अनाचार को रोकने के लिए एक स्पर्म डोनर को 12 परिवारों में 25 से अधिक बच्चों का पिता नहीं होना चाहिए, जिसके बाद अदालत ने इस शख्स के स्पर्म डोनेट करने पर रोक लगा दी है.
ये भी पढ़ें: शेरवानी पहन पालतू कुत्ते ने दी दुल्हन को विदाई...