Stone Man Syndrome Case: दुनिया में अभी भी कई ऐसी चीजें हैं जिसके बारे में इंसानों को पता नहीं है या जिसे इंसान कंट्रोल नहीं कर सकते. बीमारियों की बात करें तो दुनिया में कई दुर्लभ बीमारियां मौजूद हैं, जैसे कुछ लोग सालों तक सो नहीं पाते तो वहीं कुछ दिमाग के अलावा शरीर का कोई हिस्सा इस्तेमाल नहीं कर सकते. कई दुर्लभ बीमारियों के बारे में तो हमने अभी जानना शुरू किया है. जिसका इलाज अभी मेडिकल साइंस के पास भी नहीं है.


कुछ दिनों से एक शख्स अपनी ऐसी ही दुर्लभ बीमारी के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है. न्यूयॉर्क के रहने वाले जो सूच (Jo sooch) एक अजीबोगरीब बीमारी 'स्टोन मैन सिंड्रोम' (Stone Man Syndrome) से पीड़ित है. बीमारी के कारण इनकी मांसपेशियां धीरे-धीरे हड्डियों में तब्दील हो रही है.


दैनिक कार्यों के लिए दूसरों का लेना पड़ता है सहारा
आपको जानकर हैरानी होगी कि जो सूच इस बीमारी के कारण चलने फिरने की अपनी 95 फीसदी क्षमता खो चुके हैं. यानि वो फिलहाल पूरी तरह से व्हीलचेयर पर आ चुके हैं. न्यूयॉर्क के 29 साल के जो सूच को अपने दैनिक कार्यों के लिए लोगों का सहारा लेना पड़ता है. जो को 3 साल की उम्र में अपनी इस दुर्लभ बीमारी 'फाइब्रोडिस्प्लेसिया ऑसिफिकैन्स प्रोग्रेसिवा' (Fibrodysplasia ossificans progressiva) के बारे में पता चला था. तब से न जाने कितनी बार उनकी हड्डियां टूट चुकी हैं. फिलहाल मेडिकल साइंस में भी उनके लिए कोई इलाज नहीं है. वो अपनी टूटी और मांसपेशियों के साथ बढ़ती हड्डियों के साथ जीवन जीने पर मजबूर हैं.


यह भी पढ़ें: Watch: स्कूटी चलाना सीख रही थी लड़की, अचानक बढ़ा दी रेस, फिर हुआ ये...


दुनिया भर में सिर्फ 700 लोगों को है यह बीमारी
जो सूच की बीमारी की दुर्लभता को इस बात से बेहतर समझा जा सकता है कि दुनिया भर में सिर्फ 700 लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं. जो इस बीमारी के साथ एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं. चैनल पर सूच अपनी बीमारी और उससे होने वाली परेशानियों को लोगों के साथ साझा करते हैं. साथ ही लोगों को जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. जो अपनी बीमारी को लेकर कहते हैं कि 'मेरे शरीर की हड्डियां बढ़ती जा रही हैं और सर्जरी से भी इसका इलाज नहीं हो सकता क्योंकि यह फिर बढ़ जाएंगी'. यानि जो की इस बीमारी का इलाज फिलहाल तो मेडिकल साइंस के पास भी नहीं है. उन्हें अपना पूरा जीवन इस बीमारी के साथ ही जीना पड़ेगा.  


यह भी पढ़ें: Watch: खतरनाक भालू के साथ खेलती दिखी महिला, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग