Water Boiling With Solar Energy: हमारी इस अनोखी और शानदार दुनिया में जुगाड़ू लोगों की कोई कमी नहीं है. चाहे किसी भी तरह की समस्या क्यों ना हो, उसके लिए समाधान निकालने वाले लोग गली-गली में दिख जाएंगे. समाधान भी ऐसे, जो बड़े-बड़े वैज्ञानिकों (Scientist) को हैरान कर दें. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हुआ है.
अब महंगाई (Inflation) से तो हर कोई परेशान है. शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो महंगाई से परेशान ना हो, लेकिन इस समस्या का हल निकालने की जिम्मेदारी तो सरकार के पास है. हालांकि, एक शख्स ने खुद ही इस समस्या का समाधान निकालने की अनोखी कोशिश की है.
गैस के दाम (Gas Prices Increasing) आए दिन बढ़ रहे हैं और लोगों को बजट डगमगा रहा है. यही कारण है कि एक शख्स ने पानी उबालने के लिए अपने घर की छत पर एक अनोखा सिस्टम तैयार किया. ये शख्स सौर ऊर्जा (Solar Energy) की मदद से पानी को गर्म कर रहा है.
सौर ऊर्जा का उपयोग
आप वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स ने बड़ी से कांच की मदद ली है. इसी के सहारे वो पानी को गर्म करता दिख रहा है. वाकई में इस शख्स ने गैस बचाने के लिए कमाल का जुगाड़ तैयार किया है. हालांकि, ये कितना कामयाब तरीका है इस बात की जानकारी हमारे पास नहीं है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Tansu YEGEN नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. महज 22 घंटे पहले इस वीडियो को शेयर किया गया, जिसे अभी तक 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. 33 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
ये भी पढ़ें- Watch: बिल्डिंग में लगी भयंकर आग, दो लड़कों ने खिड़की पर फंसी लड़की की यूं बचाई जान
ये भी पढ़ें- Watch: ओडिशा में दिखाई दिया काले रंग का 'बेहद दुर्लभ' बाघ, वीडियो वायरल