शख्स ने जिस काम के लिए बुक की Rapido, जानकर उसके दिमाग को सलाम ठोकेंगे आप, देखें वीडियो
जब एक शख्स ने रैपीडो बाइक बुक की तो लोकेशन पर पहुंचकर रैपीडो चलने वाला शख्स हैरान रह गया. क्योंकि जिस व्यक्ति ने रैपीडो बुक की थी उसके पास पहले से ही खुद की बाइक मौजूद थी. फिर उसने बुकिंग की वजह बताई.
![शख्स ने जिस काम के लिए बुक की Rapido, जानकर उसके दिमाग को सलाम ठोकेंगे आप, देखें वीडियो man booked rapido for pushing his bike video goes viral on social media शख्स ने जिस काम के लिए बुक की Rapido, जानकर उसके दिमाग को सलाम ठोकेंगे आप, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/04/98e5d06f6bb3c697a5dca12419f180c61709532263084907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: जैसे जैसे डिजिटल का दौर आगे बढ़ा है. हर चीज़ हर सुविधा आपको लगभग ऑनलाइन प्राप्त हो जा रही है. अब खाना घर बैठे मंगाया जा सकता है. कपड़े घर बैठे बैठे ख़रीद सकते हैं. और कहीं जाना हो तो उसके लिए भी मार्केट में कई सारे ऐप्स हैं. जिनके ज़रिए आप कैब या बाइक बुक कर सकते हैं. अधिकतर लोग ऐप्स के माध्यम से ही कैब और बाइक बुक करते हैं. हमेशा लोग कहीं सफ़र करने के लिए ऐसी ऑनलाइन बुकिंग करते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें एक शख़्स ने जिस काम के लिए रैपिडो बुक की वह जान कर आप उस शख़्स के दिमाग़ की तारीफ़ करने से खुदको नहीं रोक पाएंगे. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
धक्का लगवाने के लिए बुक की रैपिडो
दरअसल जब एक शख्स ने रैपीडो बाइक बुक की तो लोकेशन पर पहुंचकर रैपीडो चलाने वाला शख्स हैरान रह गया. क्योंकि जिस व्यक्ति ने रैपीडो बुक की थी. उसके पास पहले से ही खुद की बाइक मौजूद थी. शख्स ने बताया कि उसकी बाइक स्टार्ट नहीं हो रही है इसलिए उसने रैपीडो बुक की है. ताकि उसकी बाइक को धक्का लगाकर एजेंसी तक पहुंचाया जाए. अजीब तरह की बुकिंग का पूरा मामला रैपीडो चालक ने अपने फोन में कैद कर लिया.
इसके बाद वह शख्स की बाइक को पैर लगाकर धक्का मारते हुए एजेंसी तक ले गया. रैपिडो चालक ने 2 किलोमीटर तक बाइक को धक्का लगाया. इसके बाद जब उस शख्स ने रैपिडो चालक को पैसे दिए तब उसने पहले तो पैसों के लिए मना कर दिया. लेकिन बार-बार कहने पर आखिर में उसने पेमेंट ले लिया. सोशल मीडिया पर अजीब तरह की रैपिडो बुकिंग का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
लोग दे रहे हैं प्रतिक्रिया
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @gojo_rider नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक 2 लाख के करीब लोग लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो पर लोगों की काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'जब आप अपने दिमाग का 100% इस्तेमाल कर लें, वाकई जीनियस हैं आप.' एक और यूजर ने लिखा है 'गजब दिमाग लगाया है भाई ने.' एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया है 'मैं भी साइकिल पर धक्का लगवा कर पूरा शहर घूमूंगा,आइडिया देने के लिए शुक्रिया.'
यह भी पढ़ें: बर्गर से लड़की हुई इंप्रेस, 20 साल बड़े शख्स की शादी, लोग बोले - 'प्यार ज्यादा ही अंधा है'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)