शख्स ने How to Scam किताब खरीदी, खरीदने के थोड़ी देर बाद उसके साथ ही हो गया स्कैम
जिस तरह तेजी से दुनिया मॉडर्न हो रही है. उसी तरह स्कैम करने के तरीके भी नए-नए उभर कर सामने आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों स्कैम का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है.
Scam Viral Video: आजकल दुनिया में बहुत बड़े-बड़े फ्रॉड हो रहे हैं. आपको रोजाना न्यूज़ में किसी न किसी स्कैम के बारे में खबर आती हुई दिखाई देती है. जिस तरह तेजी से दुनिया मॉडर्न हो रही है. उसी तरह स्कैम करने के तरीके भी नए-नए उभर कर सामने आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों स्कैम का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स दूसरे शख्स को कुछ इस तरह से बेवकूफ बना कर लूटता है. जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
how to scam की किताब खरीदी और हो गया स्कैम
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स कार चलाता हुआ दिखाई दे रहा है. बीच में जब ट्रैफिक सिग्नल पर उसकी कार रूकती है. तो वहां उसे एक किताब बेचने वाला दिखाई देता है. किताब बेचने वाला उसे दो किताबें दिखाता है. जिसमें एक किताब का नाम होता है how to scam. और इसी किताब को शख्स खरीद लेता है. इसके बाद बड़ी ही उत्सुकता में वह किताब को लेता है और उसे पढ़ने के लिए पन्ने पलटता है. लेकिन यहीं इस शख्स के साथ स्कैम हो जाता है. शख्स किताब को पूरी पलटकर देख लेता है. लेकिन किताब के एक भी पन्ने पर कुछ भी छपा नहीं होता. how to scam किताब बेचने वाला स्कैम करके चला जाता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
लोग कर रहे हैं कमेंट्स
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @superhumour नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अबतक 6 हजार के करीब लोग लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो पर लोगों के काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'भाई तुम्हें ही स्कैम करने के तरीके इसमें लिखने हैं.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'बाहर के आदमी ने पूरी किताब पढ़ ली और स्कैम करने का तरीका सीख गया.' एक अन्य यूजर ने लिखा है 'चूना लगा दिया.'
यह भी पढ़ें: Video: एक ही कुकर में एक साथ बनाईं तीन डिश, स्टूडेंट का दिमाग देखकर हर कोई हैरान