Trending Video: दुनिया भी अजीब है. यहां कोई सोने के बर्तनों में खाना खा रहा है तो किसी को एक वक्त की रोटी भी मुश्किल से नसीब हो रही है. ऐसे में कोई ज्यादा की चाह रखता है तो कोई दो रोटी की तमन्ना पूरी होने पर ही खुश हो जाता है. लेकिन कैसा हो जब आपको पता लगे कि एक शख्स है जो अपने कुत्ते को 14 लाख रुपये के बर्तन में खाना खिलाता है. जी हां, आपने ठीक पढ़ा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में शख्स अपने कुत्ते के लिए एक लग्जरी पेट शॉप से खाने के बर्तन लेने गया है और वहां से 14 लाख रुपये खर्च करने के बाद उसे दो कटोरे मिले हैं जिसमें उसका कुत्ता खाना खाएगा.
शख्स ने अपने कुत्ते के लिए खरीदा 14 लाख का कटोरा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अपने पालतू डॉगी के लिए 14 लाख रुपये खर्च करके सिर्फ एक बर्तन खरीद रहा है. जी हां, शख्स का नाम अजय ठाकोर है और ये जनाब डॉक्टर मल्टीमीडिया के सीईओ हैं. सोशल मीडिया पर दुनिया इन्हें ऐस रॉजर्स के नाम से जानती है. वीडियो में अजय एक लग्जरी शॉप से शाही सूटकेस खरीदते दिखाई दे रहे हैं जिसकी कीमत 14 लाख रुपये है. इस सूटकेस में केवल दो बाउल हैं जिनकी कीमत 14 लाख रुपये है.
क्या खासियत है इसमें?
आपको बता दें कि सूटकेस लग्जरी ब्रांड लुई वुइटन का है और कंपनी इसे बोन ट्रंक कहती है. इस सूटकेस का आकार भी हड्डी की तरह डिजाइन किया गया है. इस ट्रंक में कुत्ते के लिए बैठने के लिए अलग से जगह बनाई हुई है और खाने के लिए इसमें दो चमचमाते बाउल भी हैं. इसकी एक और खासियत ये है कि यह सूटकेस हाई क्वालिटी मटीरियल से बना है और इसे कस्टमाइज भी कराया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
जिसके लिए खरीदा उसे परवाह भी नहीं होगी, बोले यूजर्स
वीडियो को acerogersceo नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 5.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 74 हजार से ज्यादा बार लाइक किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....पैसे से हर एक चीजी खरीदी जा सकती है, लेकिन क्लास नहीं. एक और यूजर ने लिखा...मैंने अपने जीवन में बहुत सारी बेवकूफी देखी है, लेकिन ये थोड़ा ज्यादा थी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....जिसके लिए तुम ये खरीद रहे हो उसे 14 लाख से कोई मतलब नहीं है.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग