Video: शख्स ने ठेले से खरीदा उबला अंडा, काटते ही अंदर दिखी ऐसी चीज, उड़ गए होश!
Trending Video: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अंडा ऊपर से पका हुआ नजर आता है. लेकिन जब उसको काटकर देखा जाता है मामला कुछ और ही नजर आता है.
![Video: शख्स ने ठेले से खरीदा उबला अंडा, काटते ही अंदर दिखी ऐसी चीज, उड़ गए होश! man bought Artificial egg from market shocking video goes viral after cutting it watch Video: शख्स ने ठेले से खरीदा उबला अंडा, काटते ही अंदर दिखी ऐसी चीज, उड़ गए होश!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/28/8d602c1600f11993bd49320cf08542061711604553888208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Artificial Egg Viral Video: आज के समय में हर चीज में मिलावट देखने को मिलती है. खासकर खाने पीने की चीजों में. इसका स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है. मिलावट की वजह से हेल्दी चीजें भी जहर के समान लगती हैं. अंडों को प्रोटीन का अच्छा सोर्स माना जाता है लेकिन आजकल चंद पैसों के लिए लोग नकली अंडों का कारोबार करने लगे हैं.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अंडा ऊपर से पका हुआ नजर आता है. लेकिन जब उसको काटकर देखा जाता है मामला कुछ और ही नजर आता है. सोशल मीडिया पर अब इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, शख्स ने दुकान से एक बॉयल्ड एग लिया. जब उसे छीला तो देखकर हैरान रह गया.
अंडे के बीच में मौजूद होने वाली जर्दी गायब थी. यह अंडा पूरी तरह नकली नजर आ रही थी. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर merajansari5938 नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इसपर अपना रिएक्शन भी दिया है.
View this post on Instagram
वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. हर कोई यह वीडियो देखकर हैरान है. एक यूजर ने लिखा, "हमको लग रहा है मुर्गा वाला अंडा है." एक और यूजर ने लिखा, "मामला बहुत गंभीर है." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "पीला वाला गर्म होता है." इस पोस्ट पर कई और यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)