Watch: शख्स ने गरीब बच्चे के लिए खरीदे मोमोज, चेहरे पर खुशी देख बोल पड़े लोग- प्राइसलेस है स्माइल
Trending News: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में शख्स को गरीब बच्चे के लिए मोमोज खरीदते देखा जा सकता है. यहां पढ़िए और देखिए..
![Watch: शख्स ने गरीब बच्चे के लिए खरीदे मोमोज, चेहरे पर खुशी देख बोल पड़े लोग- प्राइसलेस है स्माइल Man bought momos to bring Smile on poor child face users said priceless smile Watch: शख्स ने गरीब बच्चे के लिए खरीदे मोमोज, चेहरे पर खुशी देख बोल पड़े लोग- प्राइसलेस है स्माइल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/01/a2c7f3db29aa71683d4ca91f7eb6a4d3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: आज तेजी से बदलती दुनिया में लोगों के बीच इंसानियत खत्म होती जा रही है. वहीं लोगों के पास एक-दूसरों को देने के लिए समय भी नहीं है. ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो तेजी से लोगों के दिलों में जगह बनाते हुए दिख रहा है. वीडियो में एक शख्स को एक गरीब बच्चे की चेहरे पर खुशी लाते देखा जा रहा है. शायद यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है.
वीडियो में एक शख्स को एक बच्चे के साथ जाते देखा जा रहा है जिसमें वह बच्चा उस शख्स को एक रेस्टोरेंट के पास ले जाता है. जहां वह उस शख्स से मोमोज खिलाने की बात कहता है. इसके बाद वह शख्स उस बच्चे के लिए एक प्लेट मोमोज खरीद लेता है. बच्चा मोमोज खा लेता है.
View this post on Instagram
वायरल हो रहे इस वीडियो को @chatore_broothers नाम के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से अभी तक 1.5 मिलियन व्यूज मिल गए हैं. वहीं सोशल मीडिया पर 1 लाख 52 हजार यूजर ने इसे लाइक किया है. यूजर्स वायरल वीडियो में बच्चे की मदद कर रहे शख्स के दयालु हावभाव से काफी प्रभावित दिख रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: शादी के बाद जब दुल्हन ने खाया गोलगप्पा, दिया ये रिएक्शन
सोशल मीडिया पर यूजर शख्स के व्यवहार से प्रभावित होकर कमेंट कर उसका समर्थन कर रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि आप काफी शानदार काम कर रहे हैं. एक यूजर का कहा कि बच्चे के चेहरे पर दिख रही मुस्कान प्राइसलेस है. वहीं एक अन्य यूजर का कहना है कि भाई आगे भी ऐसे ही करते रहो.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: चलती ट्रेन से लटककर शख्स ने किए दिल दहला देने वाले स्टंट, देखने वालों की थमीं सांसें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)