Stunt Viral Video: वर्तमान समय में तेजी से बढ़ रहे सोशल मीडिया नेटवर्क और इसकी दुनिया में हर किसी को वायरल होने का सपना लिए कुछ ना कुछ अलग करते देखा जा रहा है. इसी क्रम में इन दिनों पार्क से लेकर घरों में भी युवाओं को मोबाइल या फिर कैमरे के सामने थिरकते या फिर हैरतअंगेज कारनामे करते देखा जाता है. जिस दौरान कुछ लोग अनोखे कारनामे करने में सफल हो जाते हैं. वहीं जिनके हाथ असफलता लगती है, वह दर्द में कराहते नजर आते हैं.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक युवक को समुद्र किनारे बीच पर रेत के ऊपर लोगों को इंप्रेस करने के लिए कैमरे के आगे बैक फ्लिप करते देखा जा रहा है. बैक फ्लिप के दौरान एथलीट अपने शरीर को हवा में उछाल कर गोल-गोल घुमाता है. ऐसा कर पाना बेहद मुश्किल काम होता है. जिसे करने में कई लोग असफल होने पर बूरी तरह से चोटिल भी हो जाते हैं.
इंप्रेस करने के लिए लगाई बैक फ्लिप
फिलहाल वायरल हो रही वीडियो में भी हमें कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है. वीडियो को @FailTroop नाम के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एक शख्स बीच पर मौजूद लोगों को इंप्रेस करने के लिए एक बैक फ्लिप लगाने की कोशिश करते देखा जा रहा है. इस दौरान वह शख्स जिम में इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक की बड़ी बॉल को रेत में दबा कर उसके ऊपर उछल कर बैक फ्लिप करने की कोशिश करता है. जिसमें वह सफल भी होता है और बेहतरीन बैक फ्लिप दिखाता है.
शख्स की टूट गई हड्डियां
वहीं लैंडिंग के दौरान उससे चूक हो जाती है और इसकी भारी भरकम सजा उस शख्स को चुकानी पड़ती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक अपने पैरों के बल जमीन पर गिरता है, जिससे उसके पैर शरीर के वजन के कारण मुड़ जाते हैं और उसके पैर के तलवे में उंगलियों की हड्डियां टूट जाती है. जिसे देख यूजर्स काफी हैरान और डरे हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं यूजर्स इस तरह के स्टंट और कारनामों से दूर ही रहने की सलाह दे रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः केक नहीं तो रोटी पर ही लगा दी मोमबत्ती, फिर मनाया बर्थडे,