Viral Video: एटीएम मशीन से पैसे की चोरी की घटना अक्सर सामने आती रहती है. कई बार चोर एटीएम मशीन लेकर भी फरार हो जाते हैं. चोर एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए अलग अलग हथकंडे भी अपनाते हैं. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शख्स एटीएम तोड़ते नजर आ रहा है. लेकिन हैरान की बात ये थी कि शख्स ने एटीएम से पैसे की बजाय ऐसे चीज निकाली, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं, कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. 


वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स एटीएम बूथ के अंदर है. वह काफी ज्यादा परेशान दिख रहा है. वहीं, एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी रिकॉर्डिंग भी हो रही है. वह शख्स बार-बार मशीन की स्क्रीन वाले हिस्से को हटाने की कोशिश करता दिखता है. वह लगातार ऐसा करता रहता है. अंत में वह स्क्रीन हटाने में सफल हो जाता है. इसके बाद शख्स मशीन से ऐसी चीज निकालता है, जिसे देखकर लोग हैरानी में पड़ जाते हैं. दरअसल, ये शख्स मशीन के अंदर से अपना फंसा हुआ डेबिट कार्ड निकालता है और जेब में रख लेता है. इसके बाद वह ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरे की तरफ देखता है और चिढ़ाते हुए रिएक्शन देता है. शख्स की ईमानदारी देखकर लोग उसकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. इस वीडियो को बार बार देखा जा रहा है.



 


वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन


वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ईमानदार चोर.' एक और यूजर ने लिखा, 'यकीन नहीं हो रहा है ऐसा भी कोई कर सकता है.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "बेहद मजेदार वीडियो.'


ये भी पढ़ें-


Viral Video: 'इस फैशन का कोई तोड़ नहीं...', साड़ी के साथ ऐसी ब्लाउज पहन पहुंची महिला, मिनटों में वायरल हुआ वीडियो