Viral Video: गजब! इस शख्स ने सिर पर उठाया 319 वाइन ग्लास, वर्ल्ड रिकॉर्ड किया अपने नाम
Guinness World Records: गिनीज बुक ने इस वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'एरिस्टोटेलिस वालाओरिटिस ने अपने सिर सबसे ज्यादा शराब की बोतलें रखी हैं. उनके सिर पर 319 बोतलें थीं.'
![Viral Video: गजब! इस शख्स ने सिर पर उठाया 319 वाइन ग्लास, वर्ल्ड रिकॉर्ड किया अपने नाम man broke world record for balancing 319 wine glasses on his head video went viral Viral Video: गजब! इस शख्स ने सिर पर उठाया 319 वाइन ग्लास, वर्ल्ड रिकॉर्ड किया अपने नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/27/7c230ae9fdfac4a12e4ca6d15ad9e5a61698391104067208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guinness World Records Video: दुनिया में अक्सर लोग ऐसा कारनामा कर जाते हैं, जिसके बारे में लोग कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. हाल ही में एक शख्स ने एक अनोखा कारनामा कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना दर्ज कराया है. सोशल मीडिया पर इस शख्स का वीडियो अब तेजी से वायरल भी हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो में शख्स अपने सिर पर वाइन की 319 ग्लास लेकर डांस कर रहा है. उसने अपने आप को इस तरह बैलेंस किया है कि लोग अचरज में पड़ गए हैं. लोग उसके कारनामे को देखकर हैरान हो रहे हैं. इस वीडियो को अब तक चार लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, 25 हजार से ज्यादा लोग इसे पसंद भी कर चुके हैं. इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.
गिनीज बुक ने इस वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'एरिस्टोटेलिस वालाओरिटिस ने अपने सिर सबसे ज्यादा शराब की बोतलें रखी हैं. उनके सिर पर 319 बोतल थीं.' वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले टेबल पर खड़ा आदमी उनके सिर पर ग्लास की संख्या बढ़ाता है. इसके शख्स खड़ा होता है और अपना बैलेंस नहीं खोता. वीडियो में शख्स डांस करते भी नजर आता है. आप भी देखें ये वीडियो.
View this post on Instagram
वीडियो देख लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसपर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कमाल कर दिया.' एक और यूजर ने लिखा, 'ऐसा पहले कभी नहीं हुआ.' वहीं, एक और यूजर ने हैरानी से कहा, 'यकीन नहीं होता कोई ऐसा भी कर सकता है.'
ये भी पढ़ें-
Video: 'मुझे साबुन खाना पसंद है', लड़की ने किया ऐसा दावा कि हैरान रह गए लोग! वीडियो में छिपा है राज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)