Watch: बोतल में पेट्रोल नहीं मिलेगा तो क्या हुआ? शख्स साइकिल पर ले आया बाइक की टंकी
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार और हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप एक बच्चे को साइकिल पर पेट्रोल की टंकी लिए देख सकते हैं. ये पंप पर तेल भरवाने के लिए आया है.
Petrol Tank On Cycle: इस बात से तो हम सब वाकिफ हैं कि पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर बोतल में तेल भरवाने की इजाजत नहीं होती है. हालांकि, कुछ जगह पेट्रोल पंप संचालक नियमों का ताक पर रख कर ऐसा कर रहे हैं. वहीं कई लोग इस नियम का सख्ती से पालन भी कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग नियम का पालन तो कर रहे हैं मगर तेल भरवाने के लिए अजीबोगरीब तरीके निकाल रहे हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो तो देख आपको हैरानी (Shocking) तो होगी ही, लेकिन आपको हंसी भी जरूर आएगी. दरअसल, एक बच्चा पेट्रोल पंप पर साइकिल से तेल भरवाने पहुंच जाता है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इसके पास तेल भरवाने के लिए कोई बोतल भी नहीं थी.
और न दो बोतल में पेट्रोल...pic.twitter.com/2N6nJ8RH96
— Raajeev Chopra (@Raajeev_Chopra) July 29, 2022
चलिए विस्तार से जान लीजिए आखिर ये पूरा मामला है क्या. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप एक बच्चे को साइकिल के पीछे पेट्रोल की टंकी लिए देख सकते हैं. बाइक की पेट्रोल टंकी इस बच्चे ने साइकिल के पीछे रखी हुई है और उसमें ये तेल भरवा रहा है.
गजब का दिमाग लगाया..!
हमारे देश में जुगाड़ू लोगों की कोई कमी नहीं है. बोतल में पेट्रोल नहीं मिलेगा तो क्या हुआ? तेल भरवाने के लिए पेट्रोल की टंकी ही उठा लाएंगे. वाकई में ये वीडियो काफी मजेदार है. इस बच्चे का नाम भी अब जुगाड़ू लोगों की लिस्ट में आ गया है.
वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Rajeev Chopra नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है- 'और न दो बोतल में पेट्रोल.' 29 जुलाई को शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 81 हजार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. 3 हजार से ज्यादा ट्विटर यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है.
ये भी पढ़ें- Funny Video: बिल्ली ने टीवी पर देखी मछली, लपकने के लिए स्क्रीन पर ही लगा दी छलांग
ये भी पढ़ें- Trending: बाइक में कम पेट्रोल होने पर ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान, इतने का लगा जुर्माना