Trending Video: कहते हैं कि इंसान तब इंसान कहलाता है जब उसमें इंसानियत होती है. वरना जंगली जानवर और इंसान में कोई फर्क नहीं होता है. एक कहावत और है, जैसा करोगे वैसा भरोगे.इसी कहावत पर एक वीडियो सटीक बैठता दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स राह चलते एक कुत्ते को उठाकर जमीन पर पूरी ताकत के साथ पटक देता है जिसके बाद कुत्ता उठता ही नहीं है. इसके बाद जो शख्स के साथ होता है वो इससे भी ज्यादा डरावना है.
कुत्ते को कर दिया अधमरा
दुनिया में सनकी लोगों की कमी नहीं है, वायरल सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि शख्स ने बिना किसी कारण राह चलते कुत्ते को पहले दोनों टांगे पकड़ कर उठाया इसके बाद हवा में घुमा कर जमीन पर पटक दिया जिससे कुत्ते के सिर में चोट लग गयी और कुत्ता वहीं अधमरा होकर लेट गया. वीडियो में कुत्ता इस घटना के बाद से हिला तक नहीं. लेकिन इसके बाद शख्स ने जो किया वो भरा भी. आइए आपको दिखाते हैं.
बर्बरता का वीडियो
मिला इंस्टेंट कर्मा
जैसे ही शख्स ने कुत्ते के साथ बर्बरता की वैसे ही सड़क पर खड़े शख्स ने उसे अपनी गलती का अहसास करा दिया. शख्स ने पास आकर सनकी युवक से कुत्ते के साथ की गई बर्बरता का कारण पूछा तो आरोपी अपने हाथ फैला कर खड़ा हो गया, मानों कह रहा हो कि मुझे इस बर्बरता पर कोई पछतावा नहीं है. युवक का ऐसा रिएक्शन देख सामने वाला शख्स गुस्से से लाल पीला हो गया और मोटा डंडा निकाल कर उसने आव देखा ना ताव आरोपी शख्स को पीटना शुरू कर दिया.
गुस्साए युवक ने कर दिया बुरा हाल
जैसे ही शख्स कुत्ते को मारकर आगे आया, वैसे ही सामने खड़े एक दूसरे शख्स ने मोटे डंडे से युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में एक चोट शख्स के सिर पर भी लगी, जिससे आरोपी शख्स चित होकर जमीन पर लेट गया. इसके बाद स्कूटी पर आए दो लोगों ने शख्स को बचाया. यूजर्स का कहना है कि आरोपी को अपने किए की सही सजा मिल गई. तो कुछ इसे कुत्ते और शख्स दोनों के साथ बर्बरता बता रहे हैं.
टांगो पर किए वार
आरोपी को पीटते हुए शख्स ने पूरी ताकत के साथ पहले टांगों पर प्रहार किए जिससे आरोपी जमीन पर चित हो गया. इसके बाद अगला वार आरोपी के सिर पर हुआ जिसके चलते उसे काफी गंभीर चोट आई.कुत्ते और शख्स के साथ हुई बर्बरता पर अब इंटरनेट यूजर्स बंट गए हैं. युवक के साथ हुई बर्बरता का वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर वायरल हुआ लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया.
यूजर्स का फूटा गुस्सा
@MarkoEscalanteN नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो को अब तक 5.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 1 लाख 38 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में यूजर्स का गुस्सा भी इंटरनेट पर बराबर फूट रहा है और लोग अपनी अपनी राय को लेकर बंट गए हैं. एक यूजर ने लिखा..कुत्ते के साथ जो हुआ वो गलत था, लेकिन इस तरह से मारपीट की इजाजत किसने दी. एक और यूजर ने लिखा...आरोपी के साथ एक दम सही हुआ. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा, यही तो कर्मा है, जैसा करोगे वैसा ही भरोगे.
यह भी पढ़ें: पीएम आवास का पैसा मिलते ही यूपी की 11 महिलाएं प्रेमी संग फरार, इलाके में मचा हड़कंप