Diwali Viral Video: दिवाली से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं. ज्यादातर वीडियोज़ में लोग पटाखों को हल्के में लेते दिखाई दे रहे हैं. कुछ लोग पटाखों को इस तरीके से इस्तेमाल करते हैं, जैसे इनसे उन्हें कोई खतरा होगा ही नहीं. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अनार बम को जमीन पर रखकर जलाने के बजाय पैंट में रखकर जलाता हुआ नजर आ रहा है. ये वीडियो काफी हैरान करने वाला है. क्योंकि पटाखों के कारण कई बार लोगों की जान को खतरे में पड़ते भी देखा गया है.


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने अनार बम को अपनी पैट में फंसाया हुआ है. जबकि उसका दोस्त इस बम में आग लगा रहा है. जैसे ही अनार बम आग पकड़ती है, इसमें से तेज चिंगारी निकलने लगती हैं. आग की चिंगारी से डरने के बजाय शख्स गोल-गोल घूमने लगता है, जैसे कि वो कोई बहादुरी का काम कर रहा हो. यहां हैरान करने वाली बात यह है कि दोस्त शख्स को समझाने के बजाय इस काम में उसका साथ देने लगते हैं. 


वीडियो बनवाने के लिए किया खतरनाक स्टंट


शख्स ने इस खतरनाक स्टंट को सिर्फ वीडियो बनाने के मकसद से अंजाम दिया. उसे सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पोस्ट करके शेखी बघारनी थी, इसलिए उसने अपनी जान की परवाह किए बगैर इस जानलेवा काम को अंजाम दिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स कितना बेखौफ होकर अपनी बहादुरी की वीडियो बनवा रहा है. गनीमत यह रही कि शख्स को इसके कारण किसी तरह की चोट नहीं आई. लेकिन जो कोई भी यह वीडियो देख रहा है, वह आगबबूला हो गया है. 



इस वीडियो पर क्या बोले लोग? 


सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'कोर्ट के प्रतिबंध के खिलाफ विरोध जताने का यह सही तरीका नहीं है.' जबकि दूसरे ने कहा, 'खतरों के खिलाड़ी का ये शख्स अगला कंटेस्टेंट है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'अनार कभी-कभी ब्लास्ट भी हो जाता है.'


ये भी पढ़ें: दिवाली पर घर जाने के लिए शख्स ने कराया था थर्ड AC का टिकट, मगर भीड़भाड़ के कारण छूट गई ट्रेन, रेलवे पर निकाला गुस्सा- VIDEO