Man Buys Former British Army Tank: एक ब्रिटिश शख्स ने करीब 20 लाख रुपये में खर्च करके सेना का एक पुराना टैंक खरीदा है. हालांकि, यह बात अलग है कि अब इस टैंक में कोई सैन्य उपकरण और हथियार नहीं लगे हैं. लेकिन, यह देखने में अब भी बिलकुल सेना के टैंक जैसा ही है. इसके अंदर काफी जगह है. इस टैंक में कई लोग आराम से बैठ सकते हैं. इसमें टीवी और ऑवन जैसे उपकरण हैं.
सेना के टैंक को टैक्सी में चलाने की इच्छा
ब्रिटिश सेना का टैंक खरीदने वाले शख्स का नाम मर्लिन बैचलर है. मर्लिन का कहना है कि सड़क पर यह उनकी सबसे अच्छी 'कार' है. हालांकि, वह इसे टैक्सी की तरह इस्तेमाल करना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह इसे टैक्सी के रूप में चलाने के लिए अप्रूवल का इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल, उनके पास कुछ ही ईवेंट में इसे इस्तेमाल करने की अनुमति है.
कुछ ईवेंट्स की है अनुमति
वर्तमान में, उन्हें केवल शादियों और अंतिम संस्कार जैसे कार्यक्रमों में यात्रियों को ले जाने का लाइसेंस है. इसके लिए वह लगभग 750 पाउंड (करीब 75000 रुपये) चार्ज करते हैं. मर्लिन ने बताया कि वे टैंक के रखरखाव पर साल में करीब 25 हजार रुपए खर्च करेंगे. उनके इस टैंक का नाम FV 432 है, जो 17 फीट है और देखने में बहुत ही अग्रेसिव है.
यह 1967 की मिलिट्री मशीन है
मर्लिन बैचलर ने कहा, 'मुझे बस एक टैंक चाहिए था. मैं काफी वक्त से कोशिश कर रहा था. यह टैंक मुझे काफी पसंद आया. मेरे खरीदने से पहले यह किसी के यार्ड में 40 साल से खड़ी था. यह 1967 की मिलिट्री मशीन है.' उन्होंने कहा कि उनकी तीनों बेटियां इसी पसंद करती हैं और इसमें स्कूल जाने के लिए कहती हैं.
यह भी पढ़ें-
World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिए
Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?