Video: गजब...आदमी ने कौवे की निकाली आवाज तो सैकड़ों परिंदों से भर गया आसमान, वीडियो देख दंग रह जाएंगे
Viral Video: वायरल वीडियो में कौवे की आवाज की नकल करते एक शख्स को दिखाया गया है, इसके बाद वहां सैकड़ों कौवे दूर-दूर से उड़कर आने लगते हैं. इस नजारे को देखकर कोई भी हैरान रह जायेगा.
Trending Video: हमारे देश में टैलेंट की शुरू से ही कोई कमी नहीं रही है और सोशल मीडिया के आ जाने के बाद से इन हिडेन टैलेंट को एक मंच मिल गया है. आजकल लोगों का टैलेंट आसानी से सोशल मीडिया के माध्यम से दुनिया के कोने-कोने तक भी पहुंच जाता है. ऐसे ही एक शख्स का वीडियो सामने आया है जो कौवे की आवाज की नकल करके पक्षियों को बुलाता है और वहां आसमान में कुछ ही सेकंड्स में सैकड़ों कौवे उड़ते हुए नजर आने लगते हैं. जी हां, ये बिलकुल सच है और ये आप आगे वीडियो में भी देख सकते हैं.
सोशल मीडिया पर एक बेहद रोचक वीडियो वायरल हो गया है. इस छोटी सी क्लिप को कावेरी नाम की यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में एक शख्स नजर आता है जिसे उसके दोस्त अक्कू भाई कहकर पुकार रहे हैं. वीडियो में ये शख्स साफ आसमान की ओर इशारा करते हुए नजर आता है और वहां कोई भी पक्षी दूर-दूर तक नजर नहीं आता है. वीडियो में ये शख्स जैसे ही कौवे की तरह आवाज निकालकर उनको पुकारना शुरू करता है, वैसे ही कुछ ही सेकंड में पूरा आसमान पक्षियों से भरने लगता है.
वीडियो देखिए:
I wish I had this kinda talent! pic.twitter.com/yQrD2pNv41
— Kaveri 🇮🇳 (@ikaveri) March 1, 2023
इंप्रेस नजर आए यूजर्स
इस शानदार वीडियो को 19K से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और ये संख्या धीरे-धीरे सिर्फ बढ़ रही है. वीडियो को हजारों लाइक्स और ढेरों कमेंट्स भी मिल रहे हैं. ट्विटर यूजर्स इस शख्स की इस अनोखी प्रतिभा को देखने के बाद उससे काफी प्रभावित नजर आए हैं और कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने इसकी जमकर तारीफ भी की है. कई यूजर्स के लिए ये घटना किसी अजूबे से कम नहीं है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) है.
ये भी पढ़ें: अपने बच्चे को बचाने के लिए हंस ने किया आदमी पर हमला...