Watch: 100 किमी से ज्यादा की रफ्तार, हाईटेंशन तार, दिल्ली से कानपुर तक ट्रेन की छत पर लेटकर आया शख्स
UP Man on Train Video: यह ट्रेन कानपुर पहुंची तब आरपीएफ की नजर ट्रेन के ऊपर पड़े एक युवक पर गई. उसे लगा कि शख्स की मौत हो गई. लेकिन जब उसे उतारा गया तो मामले की जानकारी मिली.
![Watch: 100 किमी से ज्यादा की रफ्तार, हाईटेंशन तार, दिल्ली से कानपुर तक ट्रेन की छत पर लेटकर आया शख्स man came lying on the roof of the train from Delhi to Kanpur humsafar express video goes viral Watch: 100 किमी से ज्यादा की रफ्तार, हाईटेंशन तार, दिल्ली से कानपुर तक ट्रेन की छत पर लेटकर आया शख्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/04/cf393b7d4a52dbfebdcdc2922b4e523c1712200683849208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur Viral Video: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान कर देने वाले मामला सामने आया है. यहां एक युवक दिल्ली से कानपुर तक का सफर ट्रेन की छत पर लेटकर किया. खैरियत रही कि वह इलेक्ट्रिक लाइन की चपेट में नहीं आया. जब ट्रेन कानपुर पहुंची तब जाकर जीआरपी की नजर युवक पर पड़ी. पहले तो लगा की शख्स की मौत हो गई है, लेकिन जब उसे उतारा गया तब पूरे मामला का खुलासा हुआ. सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, ये मामला हमसफर एक्सप्रेस का है, जो दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से गोरखपुर जंक्शन जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स ट्रेन की बी 11 कोच की छत पर युवक चढ़ गया. हालांकि, यह इलेक्ट्रिक ट्रेन है ऊपर ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन निकलती है. शख्स दिल्ली से कानपुर तक इस ट्रेन में इसी तरह सफर करता हुआ आया.
#कानपुर ट्रेन की छत पर युवक के लेटे होने की सूचना से हड़कंप...
— ठाkur Ankit Singh (@liveankitknp) April 3, 2024
जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी पहुंचे प्लेटफार्म,ट्रेन के ऊपर से 25000 वोल्ट की जाती है लाइन,खड़े होने से हो सकता था बड़ा हादसा,हमसफ़र एक्सप्रेस की छत पर दिल्ली से कानपुर तक सोता रहा युवक किसी की नही पड़ी नजर#kanpur pic.twitter.com/G6AdWTzhTI
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
जब यह ट्रेन कानपुर पहुंची तब आरपीएफ की नजर ट्रेन के ऊपर पड़े एक युवक पर गई. उसे लगा कि शख्स की मौत हो गई. लेकिन जब उसे उतारा गया तो मामले की जानकारी मिली. पूछताछ में शख्स ये नहीं बता पाया कि वह ट्रेन की छत पर क्यों चढ़ा था. युवक को उतारने के दौरान लाइन बंद किया दिया गया, जिससे लगभग 20 मिनट तक कानपुर स्टेशन पर खड़ी सभी ट्रेनों और आउटर पर खड़ी सभी गाड़ियों का यातायात ठप रहा.
यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो को देख यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "आज उनसे मिलना है हमें..' एक और यूजर ने लिखा, "बहादुरी की दाद देनी चाहिए." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "सीट कंफर्म नहीं हुई होगी."
ये भी पढ़ें-
आवारा कुत्तों से सावधान! सड़क पर बच्चों को अकेला छोड़ने से पहले देख लें ये खौफनाक Video
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)