(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जान जोखिम में डाल ड्रेनेज पाइप में फंसे मगरमच्छ का रेस्क्यू करने पहुंचा शख्स, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक शख्स अपनी जान जोखिम में डाल ड्रेनेज पाइप में फंसे मगरमच्छ का रेस्क्यू करते देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर खौफनाक वीडियो की भरमार देखी जा रही है. इन दिनों खुंखार जानवरों के वीडियो का चलन सोशल मीडिया पर बढ़ रहा है. ये देख हर कोई दंग रह जाता है. पानी का सबसे खतरनाक जीव मगरमच्छ यूजर्स को काफी हैरत में डाल देता है.
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें एक शख्स हैरतअंगेज अंदाज में एक मगरमच्छ का रेस्क्यू करताो है. आमतौर पर कोई भी शख्स खुद को मगरमच्छ के आस-पास भी नहीं देखना चाहेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि मगरमच्छ के एक ही वार से किसी भी इंसान को घातक चोट लगने के साथ ही जान भी जा सकती है.
View this post on Instagram
दरअसल मगरमच्छ ड्रेनेज पाइप के खुला होने पर उसमें घुस जाता है और फिर निकल नहीं पाता, जिसके बाद उसे वहां से निकालने के लिए एक शख्स अपनी जिंदगी जोखिम में डाल देता है.
शख्स मगरमच्छ के पीछे-पीछे ड्रेनेज पाइप में उतर जाता है. जिसके बाद मगरमच्छ उस पर हमला करने के लिए पलट कर उसकी ओर आने लगता है. मगरमच्छ के पलटते ही वह शख्स पाइप से बाहर निकलने के लिए पीछे की ओर हटने लगता है. पूरा वीडियो काफी भयावह और डरा देने वाला है.
इसे भी पढ़ेंः
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने PM मोदी की पसंदीदा खिचड़ी क्यों बनाई? जानें क्या है वजह
6 हजार फीट की ऊंचाई पर शख्स ने की रोपवॉक, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम