Portrait on Ice Viral Video: दुनियाभर में टैलेंट और हुनर की कोई कमी नहीं है. एक ओर जहां दुनियाभर में टैलेंटेड लोग भरे हुए हैं. वहीं कई लोगों के टैलेंट को पहचान नहीं मिल पाने के कारण उन्हें दुनिया में कोई नहीं जान पाता है. ऐसे में सोशल मीडिया इन लोगों के लिए एक माध्यम बनता नजर आ रहा है. जिसके कारण दुनियाभर में कुछ खास टैलेंट रखने वालों को देख हर कोई हैरान हो जाता है.


आमतौर पर हम सभी ने लोगों को रंग और कई तरह के अनोखे कारनामे करते हुए पेंटिंग्स बनाते देखा ही है. फिलहाल अब एक ऐसा शख्स सोशल मीडिया पर हर किसी को अपने हुनर से हैरत में डालते नजर आ रहा है. जिसे देखना हर कोई पसंद कर रहा है. वायरल हो रही एक वीडियो में एक कलाकार बर्फीले जगह पर पानी में तैर रही बर्फ की एक बड़ी चादर पर कोयले के जरिए पेंटिंग कर पोर्ट्रेट बनाते नजर आ रहा है.






जानकारी के अनुसार यह वीडियो दक्षिणी फ़िनलैंड का बताया जा रहा है. जहां पर एक आर्टिस्ट बर्फ की चादरों पर पोर्ट्रेट बनाने के लिए काफी मशहूर होते नजर आ रहा है. फिलहाल इस आर्टिस्ट का नाम डेविड पोपा है, जिसके वीडियो david_popa_art नाम के इंस्टाग्राम पेज पर देखने को मिल जाएंगे. उनके शेयर किए गए कई वीडियो में वह पानी पर तैर रही बर्फ पर पोर्ट्रेट बनाते देखे जा सकते हैं.






फिलहाल उनकी इस अनोखी आर्ट को देखने के बाद हर कोई हैरत में पड़ गया है. वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींच रहे हैं. वायरल हो रही वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 9 लाख से ज्यादा व्यूज और 21 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. यूजर्स लगातार कमेंट करते हुए उनकी इस वीडियो को बेहतरीन आर्ट का नमूना बता रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः Video: युवती ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर गाया रैप सॉन्ग,