बीवी के छोड़ जाने पर पुल से कूदने की धमकी दे रहा था शख्स, बिरयानी और नौकरी के लालच में बनी बात, पढ़ें दिलचस्प मामला
एक शख्स खुदकुशी करने के लिए पुल पर चढ़ गया. जब इस बात का पता पुलिस को चला. तो पुलिस ने उस शख्स की बेटी से बात की और उस शख्स को नौकरी देने का वादा किया. और साथ ही उसे बिरयानी खिलाने का भी वादा किया.
![बीवी के छोड़ जाने पर पुल से कूदने की धमकी दे रहा था शख्स, बिरयानी और नौकरी के लालच में बनी बात, पढ़ें दिलचस्प मामला man cancel his suicide plan after police promise him of job and biriyani see read the full story बीवी के छोड़ जाने पर पुल से कूदने की धमकी दे रहा था शख्स, बिरयानी और नौकरी के लालच में बनी बात, पढ़ें दिलचस्प मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/25/cdae45bf5f31a7f6a2ebfa409b0e10301706160623008907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जब किसी से किसी का साथी बिछड़ जाता है. तो ऐसे में इंसान ऐसे फैसले लेने की सोचता है. जो उसके लिए घातक हो जाते हैं. कोलकाता में एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ. उसकी बीवी जब उसे छोड़ कर चली गई. तो शख्स ने अपनी जान देने का प्लान बना लिया. और इसके लिए वह पुल पर कूदने के लिए चला गया. इसका पता जब पुलिस को लगा. तो आप सोच भी नहीं सकते पुलिस ने क्या किया. सोशल मीडिया पर पुलिस का उस शख्स की जान बचाने का तारीका खूब वायरल हो रहा है.
बिरयानी ने बचाई जान
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह खबर कोलकाता की है. एक शख्स खुदकुशी करने के लिए पुल पर चढ़ गया. लेकिन जब इस बात का पता पुलिस को चला. तो पुलिस उसकी जान बचाने के लिए तुरंत वहां पहुंच गई. वह शख्स बार-बार पुल से कूद जाने की धमकी देने लगा. बात बनाए नहीं बन रही थी. तभी पुलिस ने उस शख्स की बेटी से बात की और पुलिस ने उस शख्स को नौकरी देने का वादा किया. और साथ ही उसे बिरयानी खिलाने का भी वादा किया. तब कहीं जाकर उस शख्स ने पुलिस की बात मानी और खुदकुशी का प्लान कैंसिल करके पुल से नीचे उतर आया. इस मामले को जानने के बाद लोग काफी हैरान है.
बीवी के छोड़ जाने से था दुखी
बताया जा रहा है कोलकाता के रहने वाले इस शख्स की बीवी ने इसे छोड़ दिया था. और इसी बात से शख्स दुखी था और डिप्रेशन में आ गया था. लेकिन पुलिस ने सूझबूझ दिखाकर समझदारी से काम लेते हुए. उस शख्स की जान बचा ली. सोशल मीडिया पर इस खबर के आने के बाद लोग पुलिस की समझदारी की खूब तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Video: दिल्ली में पालतू कुत्ता हुआ हिंसक, 2 साल के बच्चे पर किया जानलेवा हमला, देखें खौफनाक वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)