इंटरनेट पर हर दिन हजारों की संख्या में वीडियो वायरल होते हैं, जिनमें से कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जो काफी दिलचस्प होने के साथ ही साथ बहुत मजेदार भी होते हैं. गधों को अक्सर बोझा ढोने के काम में लाया जाता है, इसलिए जरूरतमंद लोग इन्हें खूब पालते हैं क्योंकि इनके ऊपर खाने-पीने का खर्च भी बहुत कम आता है. इतना ही नहीं गधा बहुत सीधा जानवर भी होता है और जिस रास्ते पर उसका मालिक उसको चलने के लिए कहता है वो शांति से उस रास्ते पर चलता रहता है. कभी कभी गधे पर कुछ लोग बैठ भी जाते हैं. ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है, जिसमें गधे को आदमी की पीठ पर चढ़े देखा जा सकता है.
ट्विटर पर वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपनी पीठ पर बैग की तरह गधे को लादे, एक बस के ऊपर चढ़ रहा है. गधा इस दौरान बड़ी शांति से आदमी के ऊपर सवार रहता है. आदमी भी धीरे-धीरे बस की छत पर गधे को लादे-लादे चढ़ जाता है और चढ़ते ही गधे को पीठ से नीचे उतार देता है. इस पूरे नजारे को देखकर यूजर्स बहुत हैरान हैं.
वीडियो देखिए:
गधा हुआ आदमी पर सवार
वीडियो में दिख रहा ये पूरा सीन पाकिस्तान में किसी बस स्टैंड का बताया जा रहा है. ये पहली बार हुआ होगा कि किसी गधे को इंसान की पीठ पर सवार देखा गया होगा. इस फनी वीडियो को ट्विटर हैंडल "@HasnaZarooriHai" से शेयर किया गया है और इसके साथ दिए गए कैप्शन में लिखा है कि, ‘गधे के ऊपर आदमी बैठने की कहावत आपने सुनी और देखी ही होगी, अब आदमी के ऊपर गधा बैठकर चढ़ना देखें. पाकिस्तान में सब संभव है.’
वीडियो पर आए मजेदार कमेंट्स
कुछ सेकंड के इस वीडियो को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं और ये अपने मजेदार कंटेंट की वजह से तेज़ी से वायरल भी हो रहा है. यूजर्स इस वीडियो पर अपने तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. जहां कुछ लोग इस वीडियो को फनी बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो आदमी का अपने गधे के प्रति समर्पण देखकर उसकी बढ़ चढ़कर तारीफ भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Video: इंसानों की तरह बर्तन मांज रहा है बंदर