Viral: शख्स ने सिर पर लादकर बस पर चढ़ाई बाइक, वीडियो देख दंग रह गए यूजर्स
Trending: सोशल मीडिया पर एक मजदूर का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप एक शख्स को बस के ऊपर चढ़ते देखेंगे, लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि इस शख्स ने अपने ऊपर बाइक को लाद रखा है.
![Viral: शख्स ने सिर पर लादकर बस पर चढ़ाई बाइक, वीडियो देख दंग रह गए यूजर्स man carrying bike on head and putting it on bus top video viral on social media Viral: शख्स ने सिर पर लादकर बस पर चढ़ाई बाइक, वीडियो देख दंग रह गए यूजर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/30/258f7e276cd319261e6dfdc7e87ff24a1659164498_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. वायरल कंटेंट (Viral Content) में कुछ वीडियोज़ तो हैरान करने वाली होती हैं. वहीं कुछ वीडियोज़ को देख इंटरनेट की जनता इमोशनल हो जाती है. इन वीडियोज़ को देख लोगों को आंखें नम हो जाती हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप एक मजदूर (Labour) को देखेंगे. मजूदर अपना जीवन यापन करने के लिए बेहद मेहनती काम कर रहा है. इस मजदूर को देख इंटरनेट की जनता इमोशनल हो रही है और उसको सलाम कर रही है.
लोगों को अपना परिश्रम संघर्ष लगता है और दूसरों का तमाशा।
— उम्दा_पंक्तियां (@umda_panktiyan) July 29, 2022
~ सत्यव्रत रजक pic.twitter.com/ty8ibiuA3R
बाइक को लाद बस पर चढ़ा शख्स
आपको वीडियो के बारे में बताते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक शख्स को सिर पर बाइक लादकर बस पर चढ़ते हुए देख सकते हैं. ये शख्स बाइक को बस के ऊपर रख रहा है. पूरी बाइक इस शख्स ने अकेले ही अपने ऊपर लाद रखी है. वाकई में ये हैरान करने वाला है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर @umda_panktiyan नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है- 'लोगों को अपना परिश्रम संघर्ष लगता है और दूसरों का तमाशा.' इस वीडियो को 29 जुलाई को पोस्ट किया गया और अभी तक इसे 45 हजार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. 3 हजार से अधिक यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है.
ये भी पढ़ें- Trending: बाइक में कम पेट्रोल होने पर ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान, इतने का लगा जुर्माना
ये भी पढ़ें- Trending: चीता नहीं बिल्ली ही है ये! तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो गईं वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)