Train News: अगर आपका कोई सामान चोरी हो जाए तो मिलेगा भी या नहीं ये कहना मुश्किल है. आप कहीं सफर कर रहे हैं तो आपको अपने सामान का और अपने फ़ोन का काफी ध्यान रखना होता है. क्योंकि चोर मौका मिलते ही रह चलते लोगों के सामान और फोन छीनकर भाग जाते हैं. हालांकि अब फोन के फीचर इतने ज्यादा एडवांस हो चुके हैं कि अगर आपका फोन चोरी होता भी है तो आप उसे GPS के जरिए आराम से ट्रैक कर सकते हैं. इस बीच ऐसा ही एक मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां पर GPS से फोन ट्रैक कर चोर को पकड़ा गया है।
क्या है पूरा मामला
Train Robbery: पूरा मामला तमिलनाडु का है, जहां पर राज भगत पी नामक एक व्यक्ति का नागरकोइल-कचेगुड़ा एक्सप्रेस में सफर करने के दौरान चोरों द्वारा उनका मोबाइल फोने चोरी कर लिया गया था. जब इस बात की जानकारी उन्होंने अपने बेटे को दी. तो बेटे ने पलानीचामी ने इस घटना के बारे में जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर बताते हुए लिखा उनके पिता नागरकोइल-कचेगुड़ा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सफर कर रहे थे. इसी दौरान रात के समय में एक चोर ने उनके पिता का बैग चोरी कर लिया है.
बेटे ने ट्रैक पर लगाया फोन
राज भगत बेटे ने ट्रैकिंग पर लगाया फोन. सबसे मजे की बात तो ये है की चोर ने फोन चोरी करने के बाद फोन को बंद नहीं किया और जीपीएस लोकेशन चालू था. बेटे ने बताया मैंने फोन को ढूंढने का अभियान जारी रखा. इसके बाद मैंने अपने एक दोस्त को फोन किया जो की एक स्थानीय अधिकारी था. इस घटना की जानकारी नागरकोइल रेलवे पुलिस को दी गई. जिसके बाद लोकेशन के आधार पर चोर पकड़ा गया.
मामला जान लोगों ने किया कमेंट
जैसे ही ये कहानी लोगों के सामने आई तो लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा-क्या इंटरनेट सक्रिय होने पर यह काम करता है? एक ने लिखा-आपके पिता आप पर गर्व महसूस करते होंगे.एक ने लिखा-सभी को इस एडवांस टेक्नोलॉजी के बारे में पता होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल खत्म हुआ तो आरोपियों से गाड़ी में लगवाया धक्का, बिहार पुलिस की हरकत देख हर कोई हैरान