King Cobra Video Viral: किसी भी सांप को देखकर ही कुछ लोगों की हालत पतली हो जाती है और जब सामने किंग कोबरा (King Cobra) हो तो लोग काफी घबरा जाते हैं. वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो सांप से थोड़ा भी नहीं डरते. सोशल मीडिया (Social Media) पर विशालकाय किंग कोबरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो थाइलैंड का बताया जा रहा है. वीडियों में एक शख्स आसानी से सांप को पकड़ लेता है लेकिन इस दौरान सांप काटने की कोशिश भी करता है. सांप पकड़ने की कला में माहिर शख्स कोबरे की डंक से बचते हुए बिना किसी सेफ्टी के ही उसे पकड़ लेता है.


किंग कोबरा का वीडियो वायरल


वायरल वीडियो में थाईलैंड के एक स्वयंसेवक कार्यकर्ता (Volunteer Worker) को अपने नंगे हाथों से एक विशाल किंग कोबरा को पकड़ते हुए दिखाया गया है. समाचार वेबसाइट थाइगर (Thaiger) के मुताबिक, दक्षिणी थाई प्रांत (Southern Thai province) क्राबी (Krabi) में स्थानीय लोगों ने किंग कोबरा के एक ताड़ के बागान में घुसने के बाद अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया. विशालकाय सांप एक सेप्टिक टैंक में छिपने की कोशिश कर रहा था.



 


Watch: दौड़ता हुआ आया ये बड़ा सा जानवर और महिला के लिपट गया, वीडियो में देखिए महिला की हालत


शख्स ने बिना किसी सेफ्टी के ही सांप को पकड़ा


एओ नांग सबडिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटिव संगठन (Ao Nang Subdistrict Administrative Organisation) के कार्यकर्ता सुती नवाद (Sutee Naewhaad) को सांप पकड़ने में करीब 20 मिनट का समय लगा. 40 साल के नायवाद ने पहले सांप को एक खुली सड़क पर फुसलाया और फिर उसे पकड़ने की कोशिश की. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में किंग कोबरा को पकड़ने के सभी प्रयासों का विरोध करते हुए दिखाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप अपना जबड़ा खोलकर आगे की ओर उछलता है लेकिन शख्स उससे बचने में कामयाब रहे और फिर बिना किसी सेफ्टी के ही नंगे हाथों से सांप को पकड़ लिया.


विशालकाय कोबरा को जंगल में छोड़ा गया


विशालकाय कोबरे की लंबाई करीब 14 फीट है जबकि इसका वजन करीब 10 किलोग्राम बताया जा रहा है. किंग कोबरा को पकड़ने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया. किंग कोबरा एक विषैली प्रजाति का सांप है जो खासकर दक्षिणी और दक्षिण-पूर्व एशिया में पाई जाती है. यह दुनिया का सबसे लंबा और विशालकाय विषैला सांप है.


ये भी पढ़ें:


Trending News: 3000 किमी दूर नौकरी ज्वाइन करने पहुंचा 51 वर्षीय शख्स, 2 घंटे में हुआ बेरोजगार