Snake Attack Viral Video: आमतौर पर दुनियाभर में कई तरह के जहरीले और घातक सांप पाए जाते हैं. जिनके जहर की एक बूंद ही किसी भी शख्स को मौत की नींद सुलाने के लिए काफी होती है. ऐसे में कोई भी शख्स सांप के सामने आने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है. वहीं अगर सांप से आमना-सामना हो ही जाए तो इस स्थिति में भी लोगों को सांप पर हमला करने के बजाए, अपनी जान को बचाकर भागते देखा जाता है. 


हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक जहरीला सांप गुस्से में आकर एक शख्स के पीछे ही पड़ जाता है. जिस दौरान शख्स अपनी जान बचाने के लिए सांप से पीछा छुटाने की पूरी कोशिश करता है. इसके बाद भी सांप उस शख्स का पीछा नहीं छोड़ता और हमलावर होकर तेजी से उस पर वार करते नजर आता है. जिसे देख यूजर्स के माथे से पसीने छूट रहे हैं और उनके पैरों तले जमीन सरक गई है.






शख्स के पीछे पड़ा सांप


फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है. ट्विटर पर इस वीडियो को सेकंड बिफोर डेथ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक शख्स को घर के अंदर घुसते देखा जा रहा है. जिस दौरान उसके पीछे एक फुर्तिला और जहरीला सांप पड़ा हुआ है. जो फन फैलाए उस शख्स पर वार कर रहा है.


सांप की हुई मौत


इससे बचने के लिए जब शख्स को कुछ नहीं मिलता तो वह अपनी टीशर्ट निकाल कर उसे सांप पर फेंक कर उसमें कैद करने की कोशिश करता है. फिलहाल शख्स की हर कोशिश नाकाम हो जाती है. कई नाकाम कोशिशों के बाद शख्स आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हो जाता है और जान को जोखिम में डालते हुए वह सांप की पूंछ को पकड़कर तेजी से हवा में घुमा देता है. जिससे सांप की मौत हो जाती है.


यूजर्स ने की हिम्मत की सराहना


यहीं कारण है कि वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक एक लाख 98 हजार से ज्यादा व्यूज और 3 हजार 4 सौ से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं वीडियो को देख यूजर्स लगातार शख्स के हिम्मत की सराहना कर रहे हैं. वहीं ज्यादातर का कहना है कि उनके अंदर शख्स की तरह सांप को पकड़ने की ताकत और हिम्मत दोनों ही नहीं है.


यह भी पढ़ेंः Video: चप्पल के साथ बॉक्सिंग प्रेक्टिस कर रहे थे बच्चे,