Trending Jungle Safari Video: वाइल्डलाइफ में रुचि रखने वालों लोग अक्सर जानवरों को पास से देखना चाहते हैं. इसके लिए जंगल सफारी सबसे बढ़िया जरिया होता है, लेकिन इस दौरान जानवर डरे नहीं और उन्हें कोई नुकसान भी न पहुंचे, इसका ख्याल भी पर्यटकों को खास तौर पर रखना पड़ता है. ऐसे में जंगल सफारी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.


वायरल हो रहे इस हैरतंगेज वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स जंगल सफारी के दौरान अपनी जीप से नीचे उतरकर, हाथ में मोबाइल पकड़े एक बाघ का लगातार पीछा कर रहा है, जबकि बाघ उससे दूर जाता नजर आ रहा है. इस क्लिप को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर साझा किया है और इस शख्स की जमकर क्लास भी लगाई है.


वीडियो देखिए:






यूजर्स ने शख्स को लगाई फटकार


राष्ट्रीय उद्यान में बाघ का पीछा करते हुए इस शख्स का ये वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है. इस शख्स के 'स्टंट' ने इंटरनेट पर खलबली मचा दी है. 8 सेकेंड की इस छोटी सी क्लिप में एक आदमी को जंगल सफारी के दौरान हाथ में मोबाइल फोन लिए, एक बाघ का पीछा करते देखा जा सकता है, जबकि अन्य पर्यटकों को जीप से जंगली जानवर की तस्वीरें लेते हुए देखा जा सकता है.


आईएफसी अधिकारी ने कही ये बात


सुशांत नंदा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि, "सभी गलत कारणों से यह वायरल हो रहा है.  टाइगर पर्यटन स्थानीय आजीविका को बनाए रखता है और संरक्षण में मदद करता है. कुछ मूर्खों के ऐसे कृत्य इसे बदनाम करते हैं. कृपया इस तरह के मूर्खतापूर्ण कार्यों से दूर रहें और अपने दोस्तों को समझदार बनने के लिए कहें"


ये भी पढ़ें: शेरनी ने अचानक खोल दिया पर्यटकों के कार का दरवाजा, सांसें अटका देगा वीडियो