सोशल मीडिया के सामने आने के बाद से आपको हर रोज कोई न कोई ऐसा वीडियो देखने को मिल जाएगा, जो आपको हैरान करके रख देगा. कभी किसी बच्चे का वीडियो वायरल हो जाता है, तो कभी अजीबोगरीब हरकत करते किसी इंसान का. हालांकि, कई बार ऐसे भी वीडियो सामने आ जाते हैं, जिन्हें देखकर रूप कांप जाती है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जो वैसे तो रूह कंपाने वाला होता है. मगर इसमें जो हरकत की गई है, वो बड़ी ही अजीब है. 


दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक व्यक्ति एक ऊंची इमारत से सुसाइड करने जा रहा है. सबसे ज्यादा हैरानी वाली बात ये है कि वह दिन के समय आत्महत्या करने के लिए इमारत के सबसे ऊंचे फ्लोर पर चढ़ा है. मगर नीचे खड़े लोग उसे बचाने के लिए ऊपर जाने के बजाय कह रहे हैं कि भाई जल्दी कर ले, हमारे पास टाइम नहीं है. लोगों को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. 


आत्महत्या करने के लिए इमारत पर चढ़ा शख्स


वीडियो को More Crazy Clips नाम के एक एक्स यूजर ने शेयर किया है, जिसके 4.5 लाख से ज्यादा फोलोवर्स हैं. 18 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति निर्माणाधीन इमारत की छत पर चढ़ा हुआ है. इमारत कम से कम 10 मंजिला है. आत्महत्या करने गया व्यक्ति छत के बिल्कुल किनारे पर खड़ा है और नीचे की ओर घूर रहा है. इस दौरान सड़क पर उसे देखने के लिए भीड़ लगी हुई है. वीडियो में ढेर सारी गाड़ियां और लोग खड़े हुए नजर आ रहे हैं. 



छत से कूदने की नहीं होती हिम्मत


इस बीच एक व्यक्ति अपनी घड़ी को दिखाते हुए कह रहा है कि जल्दी करो हमारे पास समय नहीं है. नीले कपड़ों में एक शख्स उसको हाथों से नीचे आने का इशारा करते हुए कूदने को कहता है. हालांकि, वह शख्स नीचे नहीं कूदता है. लोग उससे कूदने को कहते हुए रह जाते हैं, मगर छत से कूदने की उसकी बिल्कुल भी हिम्मत नहीं होती है. इस वीडियो को देखने से मालूम चलता है कि ये वीडियो किसी अफ्रीकी देश का है. वीडियो को अब तक 16 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.


ये भी पढ़ें: पिता ने गिफ्ट किया iPhone...तो खुशी से पागल हो गई बेटी, मगर अगले ही पल फूट-फूटकर पड़ा रोना- VIDEO