Watch: बुर्ज खलीफा की चोटी पर चढ़ा ये शख्स, देखिए रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर दुबई से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. एक शख्स दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा की चोटी पर चढ़ गया है. ये वीडियो हैरान कर देने वाला है.

Man On Burj Khalifa Top: सोशल मीडिया (Social Media) पर कब-क्या वायरल हो जाए कहा नहीं जा सकता. वायरल होने के लिए लोगों के बीच एक होड़ सी लग गई है. फेमस होने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. वहीं कुछ लोग तो सारी हदें ही पार कर देते हैं. इन लोगों को अपनी जान तक की परवाह नहीं होती. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हुए इस वीडियो को एडवेंचर (Adventure) करने वाले लोग खूब पसंद करेंगे. वहीं जिन लोगों का एडवेंचर से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है, उनको ये वीडियो देखकर जरूर पसीना आ जाएगा.
View this post on Instagram
रोंगटे खड़े कर देने वाला ये वीडियो दुबई का है. वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि एक शख्स दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) की चोटी पर चढ़ गया है. इस वीडियो को देख अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाएंगे. हैरानी की बात ये भी है कि बुर्ज खलीफा पर चढ़े इस शख्स के चेहरे पर ज़रा सा भी डर नहीं दिख रहा है. बल्कि शख्स बेहद उत्साहित और खुश नजर आ रहा है.
वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को इंस्टाग्राम (Instagram) पर viewfever नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अभी तक 5 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इसी के साथ लोग वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी साझा कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'आखिर ये कैसे मुमकिन है.' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, 'ये बिल्कुल रॉकेट की तरह दिखाई दे रहा है.'
विल स्मिथ कर चुके हैं ये कारनामा
ये पहली बार नहीं है जब कोई शख्स बुर्ज खलीफा की चोटी तक पहुंचा है. इसे पहले हॉलीवुड के दिग्गज अभीनेता विल स्मिथ (Will Smith) भी ऐसा कर चुके हैं. बुर्ज खलीफा की बिल्डिंग 160 मंजिला है और इसकी ऊंचाई 2,722 फीट है. अभिनेता को इस बिल्डिंग के ऊपर तक चढ़ने में लगभग 1 घंटा 15 मिनट का समय लगा था और इस वीडियो को बनाने में लगभग 5 घंटे का वक्त लग गया था.
ये भी पढ़ें- Trending News: जबरिया जोड़ी! इलाज के लिए निकले डॉक्टर की करा दी शादी, आगे जो हुआ जानकर चौंक जाओगे
ये भी पढ़ें- Shocking Video: हवा में कलाबाजी खाते इस हेलीकॉप्टर को देख उड़ जाएंगे आपके होश, वीडियो हुआ वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

