कचरा बीनने वाला निकला इंजीनियर, कैमरे पर सुनाई आपबीती- वायरल वीडियो देख रो पड़ेंगे आप
Viral Video: वीडियो में एक कचरा बीनने वाला शख्स खुद को इंजीनियर कह बता रहा है और कह रहा है कि आर्थिक तंगी और पारिवारिक परिस्थितियों ने उसे इस मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया है.
![कचरा बीनने वाला निकला इंजीनियर, कैमरे पर सुनाई आपबीती- वायरल वीडियो देख रो पड़ेंगे आप Man collecting garbage on the road is crying while calling himself an engineer video goes viral कचरा बीनने वाला निकला इंजीनियर, कैमरे पर सुनाई आपबीती- वायरल वीडियो देख रो पड़ेंगे आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/30/fcea8d6e97e4a09df1b397a3a85823311727690765565855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: दुनिया में तरह तरह के लोग भरे पड़े हैं, कोई अनपढ़ होकर भी करोड़ो में खेल रहा है तो कोई पढ़ा लिखा होकर भी सड़क से कचरा बीन रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो आपको हैरान कर सकता है, क्योंकि वीडियो में जो कुछ दिखाया गया है वो विश्वास करने लायक तो बिल्कुल नहीं है, लेकिन वीडियो इसकी सच्चाई का दावा करता दिखाई दे रहा है. जी हां, वीडियो में एक कचरा बीनने वाला शख्स खुद को इंजीनियर कह बता रहा है और कह रहा है कि आर्थिक तंगी और पारिवारिक परिस्थितियों ने उसे इस मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया है.
कचरा बीनने वाले शख्स ने खुद को बताया इंजीनियर
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने खुलासा किया कि वह एक इंजीनियर है, यह शख्स जब सड़क से कचरा बीन रहा था तो वीडियो बना रहे शख्स ने उससे पूछा कि क्या उसने खाना खाया? इस पर कचरा बीन रहे शख्स ने कहा कि उसने अभी खाना नहीं खाया है, इसके बाद कैमरे के पीछे खड़े शख्स ने उसे खाने का पैकेट दिया और एक पानी की बोतल दी. इसके बाद शख्स ने रिकॉर्ड कर रहे कैमरा मैन को जो बताया वो वाकई हैरान कर देने वाला था. कचरा बीनने वाले बुजुर्ग ने बताया कि जीवन को लेकर उसकी कई सारी इच्छाएं थीं, लेकिन सभी पर पानी फिर गया और सीधा होने की जगह सब उल्टा हो गया. खुद को इंजीनियर बता रहे शख्स का नाम राजू बताया जा रहा है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे महंगा चावल! कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश, जानिए क्यों है चर्चा में
हालात बताते बताते रोने लगा शख्स
खाने का पैकेट लेकर बुजुर्ग शख्स ने खुलासा किया कि वह एक इंजीनियर है और यह उसका पेशा रह चुका है, इस पर कैमरा मैन ने पूछा कि वह इस हालत में कैसे आ गया तो बुजुर्ग ने बताया कि इसके पीछे उसकी पारिवारिक स्थिति और फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स रहीं जिसने उसे सड़क से कचरा उठाने पर मजबूर कर दिया. बुजुर्ग ने यह भी बताया कि वह दुबई में काम कर चुका है और फिर वह रो पड़ा. इसके बाद उसके बगल में बैठा शख्स उसके आंसू पोंछता है और उसे अतीत को भूलकर आगे बढ़ने की सलाह देता है,क्योंकि अतीत को बदला नहीं जा सकता.
यह भी पढ़ें: खुद से शादी करने वाली मॉडल ने 26 साल की उम्र में किया सुसाइड! पांचवी मंजिल से कूद कर दी जान
लड़का होना सबसे बड़ा श्राप, बोले यूजर्स
वीडियो को being_jigar_rawal नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 19.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इंसान हालातों से नहीं, अपनों से हार जाता है. एक और यूजर ने लिखा....बहुत दुख होता है ये सब देखकर. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....लड़का होना इस दुनिया का सबसे बड़ा श्राप है.
यह भी पढ़ें: 83 लाख सैलेरी फिर भी जीने के पड़ रहे लाले! कनाडा मे रह रहे परिवार ने रोया अपना दुखड़ा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)