Watch: गुड टाइम स्पेंड कर रहे कपल को छेड़ना शख्स को पड़ा भारी, प्यार में डूबी महिला ने कर दी ऐसी हालत
Couple Viral Video: सोशल मीडिया पर कपल्स के काफी सारे वायरल वीडियो आपने देखे होंगे. खुले आसमान के नीचे रोमांस करते कपल से लेकर पार्क में कोजी होते गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के वीडियो तो आपने खूब देखे होंगे.
![Watch: गुड टाइम स्पेंड कर रहे कपल को छेड़ना शख्स को पड़ा भारी, प्यार में डूबी महिला ने कर दी ऐसी हालत man comments on couple taking swing girl gives befitting repy couple trending video viral on social media Watch: गुड टाइम स्पेंड कर रहे कपल को छेड़ना शख्स को पड़ा भारी, प्यार में डूबी महिला ने कर दी ऐसी हालत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/14/0409003b68a9bb396026d463e69bf7b9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Couple Viral Video: सोशल मीडिया पर कपल्स के काफी सारे वायरल वीडियो आपने देखे होंगे. खुले आसमान के नीचे रोमांस करते कपल से लेकर पार्क में कोजी होते गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के वीडियो तो आपने खूब देखे होंगे. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स का वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे गुड टाइम स्पेंड कर रहे कपल पर कमेंट करना भारी पड़ गया. दरअसल, महिला ने कमेंट सुनने के बाद इस शख्स को ऐसा जवाब दिया जिसके बाद ये शख्स आगे से किसी पर कमेंट करने से पहले कई बार सोचेगा.
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला अपने पार्टनर के साथ टॉली की सवारी ले रही है. ऐसे में इसका वीडियो रिकॉर्ड हो रहा है. वीडियों में किसी शख्स की आवाज आती है जो इस कपल पर कमेंट करते हुए कहता है, 'ध्यान से देखो बंदर बंदरिया बैठे हुए हैं'. महिला ये कमेंट सुन लेती है और उसे पसंद नहीं आता. ऐसे में महिला तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहती है, 'आप भी तो बंदर ही हो'.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
View this post on Instagram
लड़की का ये दो टूक अंदाज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस उसके इस बिंदास अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही तमाम सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं और कमेंट बॉक्स में महिला की हिम्मत की खूब तारीफें कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि बेवजह टिप्पणी करने वालों को ऐसे ही सुधारा जा सकता है.
ये भी पढ़ें:
Watch: बिल्ली ने मेकअप कर रही महिला की मार-मारकर की ऐसी हालत, बिगाड़ दिया हुलिया!
Watch: गाय का दूध निकालने के लिए महिला ने किया ऐसा काम, सोच देखकर हर कोई हैरान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)