Trending News: इन दिनों लोगों के सिर पर कुछ अलग और कुछ खास करने का भूत सवार हो रखा है, जिसके चलते कई लोग स्टंट करते तो कुछ एजवेंचर्स स्पोर्ट में हिस्सा लेते नजर आते हैं. कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखे जाते हैं. कुछ ऐसे भी लोग हैं जो एडवेंचर्स गेम के दौरान भी अपने माता-पिता को याद करना नहीं भूलते हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स स्काइडाइविंग के दौरान अपने माता को वीडियो कॉल करता है और उन्हें इस खतरनाक खेल से जुड़ने का मौका देता है. ये देख उसके माता पिता का रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अपने बेटे को हवा में कूदते देख एक बार को माता-पिता भी हैरान हैं.
स्काइडाइव के दौरान बेटे ने की कॉल
वायरल हो रही क्लिप को पुबिटी के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है जिसमें एक आयरिश लड़के रोजर रयान को ऑस्ट्रेलिया में अपनी छुट्टियों के दौरान स्काइडाइव करते देखा गया. उसी समय रोजर ने अपने माता-पिता को एक वीडियो कॉल किया जिससे वह भी इसे अनुभव कर सकें. रेजन अपने माता-पिता से स्काइप कॉल के जरिए जुड़ा था. शुरू में माता-पिता अपने बेटे के एडवेंचर्स गेम से अंजान रहते हैं.
माता-पिता हुए हैरान
वीडियो में आगे देखने पर रोजर के माता को काफी हैरानी होती है. अपने बेटे को हजारों फीट की ऊंचाई से कूदते देखना हर माता-पिता के लिए हैरान और उत्साहित कर देना वाला पल होता है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 8 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. ये देख यूजर्स ने अपने रिएक्शन देते समय काफी हैरानी जताई है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: स्कूटी सवार युवक ने लगाया बचत का अनोखा जुगाड़, देखकर लोग हैरान