सोशल मीडिया पर रोज आपको अजीब और हैरान कर देने वाली चीजें दिखती होंगी. कुछ पैसा कमाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ अपने पैसे को खर्च करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद आनंद महिंद्रा भी अपने को नहीं रोक पाए.आइए आपको बताते हैं क्या है पूरी खबर. दुनिया में हर इंसान प्लेन में कम से कम एक बार बैठने का सपना तो जरूर देखता है, तो वहीं कुछ लोग प्लेन में घर बनाने का सपना देखते हैं. ठीक ऐसा ही एक शख्स ने भी किया जिसने एक खटारा प्लेन को ही एक लग्जरी विला में बदल दिया जिसे देखकर आनंद महिंद्रा भी खुद को रोक नहीं पाए.
यहां देखें वीडियो
दरअसल, एक शख्स ने समुद्र किनारे खटारा पड़े प्लेन को एक खूबसूरत विला में तब्दील कर दिया जिसे देखकर हर कोई हैरान है. वायरल हो रहे इस वीडियो को आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया है.इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फेलिक्स नाम का एक शख्स समुंद्र किनारे खड़े इस बोइंग 737 प्लेन की खूबियां बता रहा है. शख्स कहता है कि प्लेन के अंदर बेडरूम,लिविंग रूम, बाथरूम और किचन के लिए जगह है.इसके अलावा प्लेन के विंग को डेक में बदल दिया गया है और उसके पास एक पूल भी बना हुआ है.प्लेन में सेफ्टी के लिए साइड्स में कांच की रेलिंग लगी हुई है. इसके अलावा प्लेन के डेक से बाहर देखने पर बड़े से समुंद्र का खूबसूरत सा नजारा देखने को मिलता है.प्लेन के गेट तक पहूंचने के लिए सीढ़ीयां भी लगी हुई है.
पोस्ट को शेयर करते ही यह क्लीप लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो को अब तक 7 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और अपने अपने विचार इस पर रख रहे हैं.एक यूजर ने लिखा कि पैसा हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता. एक अन्य यूजर ने कहा कि कल्पना और लग्जरी का मिश्रण हमेशा ऐसी चीजें बनाता है जो कभी भुलाई नहीं जा सकती, तो वहीं एक और यूजर ने लिखा कि जब कल्पना हुनर से मिलती है तो नतीजा यही होता है.
आनंद महिंद्रा ने कही ये बात
भारत के बड़े बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि कुछ लोग इतने भाग्यशाली होते हैं कि वे अपनी कल्पनाओं को हकीकत में बदलने में सक्षम होते हैं. और यह व्यक्ति अपनी कल्पना पर कोई रोक नहीं लगाता है! मैं यह पता लगाने की कोशिश कर रहा हूं कि क्या मुझे यहां ठहरने की बुकिंग में कभी दिलचस्पी होगी या नहीं, लेकिन अनुभव के बाद मैं जेट लैग को लेकर थोड़ा चिंतित हूं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में जलेबी बनाने की जुगाड़ ने आनंद महिंद्रा को किया इंप्रेस, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कही यह बात