जुगाड़ हो तो ऐसा! शख्स ने खाट को बना डाली 'फोर व्हीलर' गाड़ी, इंटरनेट पर वायरल हुआ ये VIDEO
अब इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवकों ने एक ऐसी गाड़ी बना डाली, जिसे देखने के बाद तो आप भी इनकी वाहवाही करते नहीं थकेंगे.
विज्ञान के क्षेत्र में भारत आज बहुत आगे निकल चुका है. इसका सबूत चंद्रयान-3 की सफल लॉन्चिंग है. भारत ऐसा इकलौता देश है, जिसने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सबसे पहले अपनी हाजरी लगाई. दुनिया के तमाम विकसित देश भी आजतक ये उपलब्धि अपने नाम नहीं कर पाए थे, जो भारत ने तीसरे प्रयास में अपने नाम कर ली. भारत ने ऐसी कई उपलब्धियां अपनी सफलताओं की झोली में भरी हैं. ये सफालताएं देश को इसलिए मिल पाई, क्योंकि यहां साइंसटिस्ट जैसा दिमाग रखने वाले लोगों की कमी नहीं है.
भारत के कोने-कोने में साइंसटिस्ट दिमाग वाले लोग मौजूद है, जिन्होंने जुगाड़ से ऐसी-ऐसी अविश्वसनीय और अतुलनीय चीजें बना डालीं, जिनके बारे में कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा. अब इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवकों ने एक ऐसी गाड़ी बना डाली, जिसे देखने के बाद तो आप भी इनकी वाहवाही करते नहीं थकेंगे. जरा इस वीडियो को देखिए. वीडियो में दो युवक गाड़ी चालकर पेट्रोल पंप पर लाते नजर आ रहे हैं. जब पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की नजर युवकों की गाड़ी पर पड़ी, तो वह भी चौंक गए.
खाट वाली गाड़ी में भरवाया पेट्रोल
दरअसल युवकों ने एक खटिया की मदद से यह गाड़ी बनाई है. जी हां खाट, जिसका इस्तेमाल लोग आमतौर पर सोने या बैठने के लिए करते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवकों ने खाट के चारों पांव पर पहिए लगा दिए हैं. सिर्फ पहिए ही नहीं, पेट्रोल टैंक भी इस खाट में फिट किया गया है, ताकि गाड़ी दौड़ सके. युवकों के इस जुगाड़ को देखकर हर कोई हैरान रह गया है. किसी को भी इस जुगाड़ पर यकीन नहीं हो रहा है. वीडियो में कर्मचारियों को खाट वाली गाड़ी के पेट्रोल टैंक में पेट्रोल भरते हुए देखा जा सकता है.
शॉक्ड हुए यूजर्स
इस वीडियो को देखकर इंटरनेट पर कई यूजर्स शॉक्ड हो गए. जबकि कुछ यूजर्स ने इसका मजाक भी बनाया. एक यूजर ने कहा, 'लोग इस पर हंस क्यों रहे हैं. ये सच में समझ में नहीं आ रहा. ये उन लोगों के लिए बहुत अच्छा इनोवेशन है, जिनकी शिक्षा तक पहुंच बहुत कम या फिर बिल्कुल भी नहीं है.' एक दूसरे यूजर ने कहा, 'किसी का मजाक नहीं बनाना चाहिए. इसे बनाने के लिए भी मेहनत या दिमाग की जरूरत होती है.'
ये भी पढ़ें: तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टर के पास पहुंची महिला, जब ऑपरेशन हुआ तो मुंह से निकलकर आया लंबा सांप, देखें VIDEO