Trending News: हमारे देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, इस बात को कई बार सच होते देखा गया है. किसी भी मुश्किल काम को आसानी से करना हो या फिर किसी भी चीज का कोई जुगाड़ निकालना हो तो, भारतीयों का इसमें कोई तोड़ नहीं होता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स अपनी काम करने की स्पीड से सभी को हैरत में डाल रहा है.


सोशल मीडिया पर विदेशों में खेती करने के लिए बड़ी-बड़ी मशीनों के इस्तेमाल और उसे पैक करने के लिए कई तामझाम को देखने को मिलते रहते हैं. वहीं इसके उलट हमारे देश में खेती के दौरान हुई पैदावार को मार्केट में पहुंचाने से पहले उसे पैक करने के दौरान ऐसी किसी भी महंगी मशीन से बचने की जगह लोगों का टैलेंट काम में लिया जाता है.






वायरल हो रही एक क्लिप में एक शख्स को गोभी के एक्स्ट्रा पत्तों और तनों को बिजली की गति से काटते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में कुछ लोग शानदार तालमेल से काम कर रहे हैं. जिसमें दो लोगों को बोरी पकड़े हैं, वहीं एक शख्स जमीन पर रखी गोभी को हवा में उछाल रहा है. तो दूसरा शख्स बोरी में एक गोभी को पैक करने से पहले ही दूसरी गोभी के एक्स्ट्रा पत्ते और तने को आसानी से काटते नजर आ रहा है.


ग्रीन बेल्ट एंड रोड इंस्टीट्यूट के प्रेसिडेंट एरिक सोलहेम ने ट्विटर पर इस वायरल वीडियो को शेयर किया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा है कि 'यहीं कारण है कि भारत को रोबोटिक ऑटोमेशन की आवश्यकता नहीं है'. वीडियो पर यूजर्स अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: पक्षी अपने साथी को इंप्रेस करने के लिए करने लगा अनोखा डांस, वीडियो हो रहा वायरल


Watch: बिल्ली ने कुत्ते को ऐसे किया परेशान, वायरल हो रहा है ये प्यारा सा वीडियो