Video: कैंची से हार्नेट को दो टुकड़ो में काटते दिखा शख्स, स्किल के कायल हुए यूजर्स
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें एक शख्स को कैंची की मदद से हॉर्नेट का शिकार करते देखा जा रहा है. शख्स के स्किल्स को देख हर कोई दंग रह गया है.
![Video: कैंची से हार्नेट को दो टुकड़ो में काटते दिखा शख्स, स्किल के कायल हुए यूजर्स man cutting a flying hornet in two pieces with scissors near beehive Video: कैंची से हार्नेट को दो टुकड़ो में काटते दिखा शख्स, स्किल के कायल हुए यूजर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/07/8fbfcb40d98adf8fbd3a2121ad58a7dc1662548479832212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Skill Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल (Viral Video) होते ही रहती है. इन सभी के बीच कब कौन सी वीडियो वायरल हो जाए इस बात का अंदाज कोई भी नहीं लगा सकता है. ऐसे में यूजर्स कुछ चौंका देने वाली और हैरान कर देने वाली अद्भुत वीडियो को देखना काफी पसंद करते हैं.
हाल ही के समय में ऐसे वीडियो की भरमार सोशल मीडिया पर देखी जा रही है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक शख्स की स्किल देख हर कोई दंग रह गया है. इस वीडियो में एक शख्स को अपनी मधुमक्खियों की रक्षा करते देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
हॉर्नेट का शिकार करता दिखा शख्स
दरअसल वायरल हो रही इस क्लिप में एक शख्स कभी कैंची तो कभी लकड़ी के पट्टे और तो कभी चॉपस्टिक से मधुमक्खियों के छत्ते के पास मंडरा रही हार्नेट का शिकार करते देखा जा रहा है. बता दें कि हार्नेट मधुमक्खियों को मार कर खा जाती हैं. ऐसे में शहद के लिए मधुमक्खियों को पालने वाला शख्स बड़े ही हैरतअंगेज अंदाज में अपनी मधुमक्खियों को हार्नेट से बचाते देखा जा रहा है.
वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में शख्स को कैंची (Scissors) की मदद से एक हॉर्नेट (Hornet) को बीच से काटते देखा जा सकता है. वीडियो में दिख रहा शख्स का स्किल हर किसी को हैरत में डालने पर मजबूर कर रहा है. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 3 लाख लाइक्स के साथ ही 5.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Adorable Video: बेटे को पुश-अप्स सिखाता नजर आया शख्स, वीडियो देख नहीं कर पाएंगे यकीन
Funny Video: छात्र की हरकत से नाराज हुए मास्टरजी, सबके सामने कर दी जमकर धुनाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)