Viral Video: शख्स ने Treadmill पर किया गजब का डांस, यूजर्स बोले- ये है प्योर टैलेंट
Dance On Treadmill: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें आप एक शख्स को ट्रेडमिल पर गजब का डांस करते हुए देख सकते हैं. इस शख्स के अनोखे और स्टाइलिश डांस स्टेप्स के आप फैन हो जाएंगे.
![Viral Video: शख्स ने Treadmill पर किया गजब का डांस, यूजर्स बोले- ये है प्योर टैलेंट man dance on treadmill video viral on social media Viral Video: शख्स ने Treadmill पर किया गजब का डांस, यूजर्स बोले- ये है प्योर टैलेंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/28/4202a670c9ab1dbc6ad35b15af92b6681661665268374457_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Treadmill Dance Viral Video: हम सब इस बात से वाकिफ हैं कि जिम (Gym) में ट्रेडमिल किस काम के लिए होती है, लेकिन कुछ लोग ट्रेडमिल पर रनिंग करने के अलावा और भी कई चीज़ें करने लग जाते हैं. इनको देखकर हंसी भी आती है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें आप एक व्यक्ति को ट्रेडमिल पर डांस (Dance On Treadmill) करते हुए देखेंगे.
सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कुछ ना कुछ अतरंगी और अनोखा वायरल होता रहता है. ऐसे वायरल वीडियो (Viral Video) को देखकर कई बार मज़ा आता है तो कई बार हैरानी होती है. इन दिनों एक ऐसे ही वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. चलिए आपको वीडियो के बारे में जानकारी देते हैं.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में आप एक शख्स को जिम में ट्रेडमिल पर डांस करते हुए देखेंगे. चलते हुए ट्रेडमिल पर ये शख्स अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'मिस एंड मिस्टर खिलाड़ी' के फेमस सॉन्ग पर जबरदस्त डांस कर रहा है.
अनोखे और स्टाइलिश डांस स्टेप्स!
आप वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स का कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर है और वो गजब के बैलेंस के साथ ट्रेडमिल पर डांस कर रहा है. उसके डांस स्टेप्स भी काफी अनोखे और स्टाइलिश हैं. वाकई में इस शख्स के पास गजब का टैलेंट है.
वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर alok_Speed_b_boy नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 5 दिन पहले ही शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है. 7000 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'इस शख्स के पास प्योर टैलेंट है.' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, 'ट्रेडमिल पर ऐसा डांस पहली बार देखा है.'
ये भी पढ़ें- बीच सड़क पर लड़की ने जोकर के साथ किया जबरदस्त डांस, Video देख थिरकने लगेंगे आप
ये भी पढ़ें- Viral Dance: काला चश्मा पर अफ्रीकी बच्चों ने किया धमाकेदार डांस, देखकर आपके पैर भी थिरकने लगेंगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)