बारात में डांस करते समय अजीबोगरीब इशारे करने लगा शख्स, Video देखकर समझ जाएंगे
Viral Video: एक शादी में अपने डांस मूव्स के जरिए एक शख्स काल्पनिक ड्रिंक बनाते वीडियो में नजर आता है, जो देखने में बहुत मजेदार लगता है.
![बारात में डांस करते समय अजीबोगरीब इशारे करने लगा शख्स, Video देखकर समझ जाएंगे Man dances in Barat making imaginary alcohol drink viral video बारात में डांस करते समय अजीबोगरीब इशारे करने लगा शख्स, Video देखकर समझ जाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/11/1cad9128346b4c1d9a673090ff466d9f1668157025540452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Man Making Imaginary Drink Video: भारतीय शादियों में डांस करते अक्सर लोगों को देखा जाता है. कुछ मेहमानों और दोस्तों के डांस कभी-कभी काफी विचित्र भी हो जाते हैं. इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक ऐसे ही मजेदार वीडियो में एक आदमी को बहुत अजीबोगरीब अंदाज में, एक बारात में डांस करते हुए देखा गया है.
इंस्टाग्राम पर एक शख्स का मजेदार और दिलचस्प डांस (Funny Dance) बहुत वायरल हो रहा है. एक बारात में डांस करते समय ये शख्स, बोतल खोलने से लेकर गिलास में डालने और कुछ स्नैक्स के साथ उसे पीने तक का इशारा करता वीडियो में नजर आता है. वीडियो में ये सारे एक्शन वो डांस के जरिए करके दिखाता है, जो बहुत मजेदार भी लगता है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
अनोखा डांस वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में आपने देखा कि शादी में नाच रहा एक आदमी, अपने डांस मूव्स के साथ ड्रिंक बनाने की पूरी प्रक्रिया का प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है. इंस्टाग्राम पर इस डांस वीडियो को "अंश पाराशर" नाम की आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो में आपने देखा कि एक शख्स, अपने डांस मूव्स के साथ दिल खोलकर डांस कर रहा हैं और एक इमैजिनरी ड्रिंक (Imaginary Drink) बना रहा हैं. ऑनलाइन पोस्ट किए जाने के बाद से, इस वीडियो को अब तक 3 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और लाखों लाइक्स के साथ ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो गया है.
ये भी पढ़ें:
बेटी ने मां के साथ किया भूत वाला प्रैंक, Video में आगे देखिए क्या होता है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)