Mumbai Local Train Viral Video: मुंबई लोकल ट्रेन में रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं. सोशल मीडिया पर मुंबई लोकल ट्रेन का वीडियो आए दिन वायरल होता रहता है. हाल ही में ट्रेन के अंदर का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक शख्श सलमान खान की तरह डांस मूव्स करते देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखकर लोग मजेदार अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो को मुंबई मैटर्स  नाम के ट्विटर (X) हैंडल ने शेयर किया है. वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.


जानें वीडियो में क्या है खास

वीडियो में देखा जा सकता है कि मुंबई लोकल ट्रेन के अंदर एक शख्स नाचता हुआ दिख रहा है. उसका गेटअप बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान से मिलता जुलता दिख रहा है. वहीं, उसके डांस मूव्स भी सलमान खान से मैच कर रहे हैं. वीडियो देखकर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. यहां तक कि लोग शख्स को सलमान खान की डुप्लीकेट कॉपी भी कह रहे हैं.







सोशल मीडिया यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

वीडियो देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. सेंट्रल रेलवे  ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यात्रियों से अनुरोध है कि वे ट्रेन में इस तरह की हरकत ना करें. उनके ऐसा करने से सह-यात्रियों को परेशानी हो सकती है. एक यूजर ने लिखा, 'यह शख्स पक्का गिरफ्तार होगा.', एक और यूजर ने लिखा, 'दिल्ली वाली बीमारी यहां मुंबई में आ गई है.', वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'सस्ता सलमान खान'. बता दें कि इस वीडियो पर अब तक हजारों लोग अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


Watch: 'मेरे बच्चों को खाने से पहले ही मार डाला', इजरायली अटैक के बाद महिला फिलिस्तीनी मां का छलका दर्द