Trending Dance Video: सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखे जाते हैं, जिनसे देश दुनिया में मौजूद लोगों की छिपी हुई अनूठी प्रतिभा का पता चलता है. इन वीडियो में डांस वीडियो सबसे ज्यादा ट्रेंड करते हैं. इसी कड़ी में एक दिलचस्प और मजेदार डांस वीडियो (Funny Dance Video) ऑनलाइन सामने आया है जिसे देखकर आपका दिन बन जायेगा.


वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में एक युवक को ट्रेडमिल (Treadmill) पर फेमस हरियाणवी गाने '2 गज का घूंघट' पर थिरकते हुए देखा गया है. युवक, चलती हुई ट्रेडमिल पर अपने कुछ कूल डांस मूव्स (Cool Dance Moves) दिखाते हुए नजर आ रहा है. युवक का आत्मविश्वास और एक्सप्रेशन भी वीडियो में देखते ही बनते हैं. ट्रेडमिल पर युवक ने हरियाणवी गाने पर गर्दा उड़ाकर, यूजर्स से खूब वाहवाही लूटी है.


वीडियो देखिए:






वायरल हुआ अनोखा डांस वीडियो


इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए जाने के बाद से इस जबरदस्त डांस वीडियो (Dance Video) को 572k से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और ये संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिसकी वजह से ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. नेटिज़न्स ने इस अनोखे डांस को पसंद किया और इसकी जमकर तारीफ भी की है. एक यूजर ने लिखा, "वाह कमाल कर दिया आपने." दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि, "वीडियो देखकर खुद भी डांस करने का दिल हो गया." एक अन्य यूजर ने लिखा कि, "बहुत बढ़िया डांस, दिल खुश हो गया."


ये भी पढ़ें:


दुल्हन को देखकर दूल्हे की निकली चीख