Video: मगरमच्छ के साथ शख्स ने किया रोमांटिक डांस, यूजर्स बोले- Play Pehla Nasha Song
Viral Video: वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक आदमी मगरमच्छ के साथ रोमांटिक डांस करता है. उसको ऐसे करता देख, नेटिज़न्स ने कहा कि पहला नशा गाना बजाया जाए.
![Video: मगरमच्छ के साथ शख्स ने किया रोमांटिक डांस, यूजर्स बोले- Play Pehla Nasha Song Man dances with alligator winning internet users shocking viral video on social media Video: मगरमच्छ के साथ शख्स ने किया रोमांटिक डांस, यूजर्स बोले- Play Pehla Nasha Song](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/29/43d3bd96e7524b1ca8821d03faf501d61667026676349452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Dance With Alligator Video: सोशल मीडिया पर आपने लोगों को अपनी बीवी, बच्चों और दोस्तों के साथ नाचते देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने किसी शख्स को मगरमच्छ के साथ एक रोमांटिक डांस करते हुए देखा है ? आज इस वीडियो में आप कुछ ऐसा देखने वाले हैं, जिसे देखकर आपके होश उड़ जायेंगे.
ट्विटर पर शेयर किए गए इस अनोखे डांस वीडियो में आप एक आदमी को, एक खतरनाक जानवर मगरमच्छ के साथ बहुत ही रोमांटिक अंदाज में डांस करता हुआ देखेंगे. पानी में मौजूद ये आदमी, मगरमच्छ को खड़ा करके उसके आगे के पैरों को पकड़कर डांस करता हुआ वीडियो में नजर आता है, जिसे देखकर किसी की भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी.
वीडियो देखिए:
Florida man strikes again pic.twitter.com/MAgGnFkymk
— Lance🇱🇨 (@BornAKang) October 18, 2022
मगरमच्छ संभालने में एक्सपर्ट है ये आदमी
इस वीडियो को मूल रूप से टिक टॉक पर डेनिएला आर. (@le_danisour0215) नाम के एक यूजर ने शेयर किया था जिसे उसने निम्नलिखित कैप्शन दिया था, "यह सिर्फ एक्सपर्ट किया करते है, यह एक ऐसा शो है जिसे वे एवरग्लेड्स आउटपोस्ट पर हर समय करते हैं." एक यूजर ने पुष्टि की है कि ये वीडियो फ्लोरिडा के होमस्टेड में एवरग्लेड्स चौकी पर कैप्चर किया गया था. उन्होंने यह भी बताया है कि डांस करने वाला और गेटोर को संभालने वाला आदमी एक पेशेवर है.
वायरल हुआ खतरनाक डांस
वीडियो को हाल ही में ट्विटर पर भी शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा है कि, "फ्लोरिडा मैन ने फिर से ऐसा किया." इस क्लिप को 15.7 मिलियन से अधिक बार देखा गया है और 458k लाइक्स के साथ ये वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल (Viral Dance Video) हो गया है. यूजर्स ने ऐसा डांस शायद ही कभी देखा होगा.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)