पानी के अंदर आदमी ने किया शार्क के साथ डांस, ये Video नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा
Viral Dance Video: एक बड़े एक्वेरियम में पानी के भीतर शार्क के साथ डांस करते हुए एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसे देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी.
![पानी के अंदर आदमी ने किया शार्क के साथ डांस, ये Video नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा Man dances with shark under the water shocking viral video on social media पानी के अंदर आदमी ने किया शार्क के साथ डांस, ये Video नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/22/7ea9e5ace6bb43ebff62ba383ab5735c1666430244926452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Dance Video: शार्क को हमने हॉलीवुड फिल्मों में हमेशा खतरनाक अंदाज में ही देखा है. अब उसी शार्क के साथ अगर किसी बंदे को डांस करता हुआ देखें तो क्या अपनी आंखों पर विश्वास कर पाएंगे? नहीं ना! लेकिन इस वीडियो में कुछ ऐसा ही नजारा है. इस वायरल वीडियो में एक शख्स को पानी के भीतर शार्क के साथ नाचते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो ने एकदम से हालात बदल दिए, जज्बात बदल दिए. इस वीडियो को देख कर आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे.
वायरल वीडियो (Viral Video) में आप एक आदमी को स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहले हुए एक शार्क के साथ डांस (Dance With Shark) करते हुए दिखाया गया है, जबकि अन्य समुद्री जीव उनके चारों ओर तैर रहे होते हैं. ये पूरा नजारा देखकर आपको हैरानी तो होगी ही साथ ही साथ चेहरे पर मुस्कान भी आ जाएगी. वीडियो के बैकग्राउंड में एक रोमांटिक गाना (Romantic Song) बज रहा है जो आपके मूड को और भी ज्यादा फ्रेश कर देगा.
वीडियो देखिए:
— zebulon (@LiesZebulon) October 18, 2022
अनोखा वीडियो वायरल है
इस अनोखे और दिलचस्प वीडियो (Interesting Video) को ट्विटर पर "Leis Zubilan" नाम की आईडी से शेयर किया गया है जिसे अब तक 98.9k से अधिक बार देखा जा चुका है और 5.6k से अधिक यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक भी किया है. वीडियो देखकर यूजर्स के आश्चर्य का ठिकाना नहीं है और वो इस पर तरह-तरह के कमेंट्स करके अपने रिएक्शन दे रहे हैं. अधिकांश यूजर्स ने वीडियो को सकारात्मक दृष्टि से देखा है. एक यूजर ने लिखा है कि, "ये देखने में बहुत बढ़िया है, लेकिन ऐसा करना सबके बस की बात नहीं है." अपने अनोखे कंटेंट की वजह से ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो गया है.
ये भी पढ़ें: Video: बिल्डिंग के बाहर लटककर हुई दिवाली की सफाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)