Trending Dance Video: इंटरनेट पर सबसे ज्यादा वायरल ज्यादातर डांस वीडियो ही होते हैं, जो लोगों का भरपूर मनोरंजन करने में सक्षम होते हैं. अब मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा आ जाने से सोशल मीडिया पर हर दिन वीडियो की भरमार हो जाती है और हर शख्स अपनी प्रतिभा को दुनिया तक पहुंचाने की कोशिश में लगा रहता है. ऐसे में एक डांस वीडियो ऑनलाइन धमाल मचा रहा है, जिसमें एक शख्स को "जूली जूली" गाने पर अपने कुछ जोशीले डांस मूव्स दिखाते हुए कैप्चर किया गया है.


सोशल मीडिया पर जो डांस वीडियो (Dance Video) सामने आया है, जिसमें चाचा के कातिलाना डांस ने पूरे इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. चाचा के एनर्जेटिक डांस और स्टाइल की लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. इस शख्स ने "जूली जूली" सॉन्ग पर हूबहू मिथुन दा के अंदाज में डांस करने की कोशिश की है, जो काबिले तारीफ है. आप भी इस वीडियो को बहुत पसंद करेंगे और हो सकता है इसे आप बार बार लूप में भी देखना पसंद करें.


वीडियो देखें:






चाचा ने किया मजेदार डांस


इस वीडियो में आपने देखा कि ये शख्स मिथुन चक्रवर्ती पर फिल्माए गए जूली जूली गाने पर डांस कर रहा है. वीडियो में शख्स ने फॉर्मल पैंट और शर्ट कैरी कर रखी है और वो बिना स्लीपर या जूते पहने, नंगे पांव ही डांस कर रहे है. इस दौरान फर्श भी गीला है,  इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुछ देर पहले ही बारिश हुई होगी या फिर चाचा किसी गार्डन में डांस कर रहे हैं जहां पेड़ पौधों में तुरंत पानी दिया गया है. चाचा के जोशीले डांस और कॉन्फिडेंस ने लोगों को उनकी तारीफ करने के लिए प्रेरित किया है.


ये भी पढ़ें: घोड़ी पर नहीं बल्कि डोली में बैठकर शादी करने पहुंचा दूल्हा...