Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर स्टंट के वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन कई बार ऐसे स्टंट हादसे का सबब बनते हैं. यहां तक कि ऐसे स्टंट से लोगों की जान तक चली जाती है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स मुंह में सिगरेट और हाथ में बंदूक लेकर डांस करते नजर आ रहा है. लेकिन अचानक से उससे ऐसी गलती हो जाती है, जिसके बारे में वह सोच भी नहीं रहा होगा. वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, कुछ लोग इसे बेहद खतरनाक भी बता रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स हाथ में बंदूक और मुंह में सिगरेट लेकर डांस कर रहा है. वह डांस करने में इतना व्यस्त हो जाता है कि उसे पता ही नहीं चला कि कब उसके हाथ से गोली चल गई. गोली चलने से वह काफी डर जाता है. इसके बाद वहां एक महिला आती है और शख्स की धुनाई कर देती है. महिला का ये अंदाज देखकर हर कोई अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसे दो लाख से ज्यादा पसंद कर चुके हैं. वहीं, कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
वीडियो देख लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'खेल खेल में गलत हो गया.' एक और यूजर ने लिखा, 'जरा सी लापरवाही जान ले सकती है.'
ये भी पढ़ें-