Video: महिलाओं के साथ डांस करने के शौक ने बूरा फंसाया, अब नहीं थिरकेंगे पैर
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर सभी को हंसा रहा है. इस वीडियो में एक शख्स महिलाओं के साथ डांस करने के लिए स्टेज पर चढ़ता है. इसके बाद उसका हाल बूरा हो जाता है.
![Video: महिलाओं के साथ डांस करने के शौक ने बूरा फंसाया, अब नहीं थिरकेंगे पैर Man dancing with women performing Rajasthan folk dance Video: महिलाओं के साथ डांस करने के शौक ने बूरा फंसाया, अब नहीं थिरकेंगे पैर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/08/6018952206fd0716ade8bf014171ed1e1667875191821212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dance Viral Video: इन दिनों इंटरनेट पर डांस वीडियो (Dance Video) तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहे हैं. जहां सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन ट्रेंड हो रहे सॉन्ग पर कंटेंट क्रिएटरों को बेहतरीन अंदाज में डांस करते देखा जा रहा है. वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपने अनोखे और हैरतअंगेज डांस (Amazing Dance) से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं.
हाल ही में एक पार्टी के दौरान भांगड़ा कर रहे सरदार जी ने सोशल मीडिया पर अपने डांस परफॉर्मेंस से आग ही लगा दी थी. वहीं अब एक डांस के दीवाने ने एक शख्स के सिर से डांस का भूत ही उतरते दिखे जा रहा है. इस वीडियो को जिस किसी ने भी देखा उसका पेट हंसते-हंसते दुख रहा है. ऐसे में यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है.
ये बंदा अब कभी दुबारा स्टेज पर नहीं नाचेगा 🕺🤓 pic.twitter.com/QovfJjauRx
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) November 7, 2022
महिला ने गोद में उठा कर घुमाया
फिलहाल तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 'ज़िन्दगी गुलज़ार है' नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक शख्स को राजस्थानी फोक डांसर के बीच स्टेज पर जाकर डांस करते देखा जा रहा है. इस दौरान एक महिला उसे गोद में उठाते हुए इतनी जोर से चक्कर लगाती है कि उसकी हालत ही खराब हो जाती है.
वीडियो हुआ वायरल
वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में 'ये बंदा अब कभी दोबारा स्टेज पर नहीं नाचेगा' लिखा हुआ है. वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक एक लाख 29 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं और 4 हजार 6 सौ से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. यूजर्स लगातार कमेंट करते हुए इसे बेहतरीन अंदाज में सीखाया गया सबक बता रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः पीछे से आ रहे बाघ के साथ ले रहा था सेल्फी, खतरनाक अंदाज में लगाया गले
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)