आज से कुछ दशक पहले तक प्रेम की तलाश स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंगों और दफ्तरों में हुआ करती थी. बाद में ये फेसबुक तक पहुंची और अब प्रेम की तलाश में इंसान डेटिंग ऐप पर पहुंच गया है. डेटिंग ऐप पर लोग अपनी एक अच्छी सी प्रोफाइल बनाकर अपनी सारी जानकारी देते हैं. जैसे- शौक, पसंद, नापसंद.


इसी के आधार पर दूसरा पार्टनर उन्हें डेट करने के लिए चुनता है. लेकिन, अब सोचिए अगर किसी व्यक्ति ने अपने डेटिंग ऐप प्रोफाइल पर लिखा हो कि उसकी हॉबी जल्लाद होना है तो क्या उसे कोई लड़की डेट करेगी. चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.


क्या है पूरा मामला


दरअसल, न्यूयॉर्क में रहने वाले एक व्यक्ति ने पार्टनर की तलाश में एक डेटिंग ऐप पर अपनी प्रोफाइल बनाई. इसमें उसने अपने बारे में जानकारी देते हुए लिखा कि वह एक एंटरप्रेन्योर है और इसके साथ ही वह सऊदी अरब में लोगों को फांसी देने का भी काम करता है. आसान भाषा में आप इसे जल्लाद कह सकते हैं. भारत में जो व्यक्ति लोगों को फांसी देने का काम करता है उसे जल्लाद ही कहा जाता है. इसके अलावा इस व्यक्ति ने लिखा कि उसे फिल्म देखना और संगीत सुनना भी पसंद है.




लड़कियों से माफी भी मांगी


अपनी प्रोफाइल पर इस व्यक्ति ने आगे लिखा कि मेरे काम की वजह से अगर किसी को डर लगा हो या परेशानी हुई हो तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं. व्यक्ति के प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है. एक्स पर मिंडी नाम के एक यूजर ने ये स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि उसकी एक दोस्त ने इस लड़के को एक डेटिंग ऐप पर देखा. लड़के ने अपने अबाउट सेक्शन नें लिखा है, 'सभी को नमस्ते, दिलचस्प महिलाओं से मिलने की उम्मीद है.'


तरह-तरह के आ रहे कमेंट्स


एक्स पर वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट पर अब लोगों के तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं. एक व्यक्ति ने, इस पर मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा, “मेरे शौक में संगीत सुनना, बाहर जाना, लोगों के सिर काटना, फ़िल्में देखना, सामान्य बातें हैं.” वहीं दूसरे व्यक्ति ने लिखा, “मुझे याद है कि मैंने सालों पहले इसके लिए ऑनलाइन जॉब पोस्टिंग देखी थी. जबकि, तीसरे व्यक्ति ने पोस्ट पर कमेंट कर कहा कि सबसे दिलचस्प केस स्टडी यह देखना होगा कि इस प्रोफाइल को कौन सी लड़की पसंद करती है.


ये भी पढ़ें: एक किलो व्हेल की उल्टी की कीमत सुनकर घूम जाएगा आपका दिमाग, खूब होती है तस्करी